दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने बुधवार को सीजन के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को उसी के होमग्राउंड में 6 विकेट से हरा दिया। यह दिल्ली की इस सीजन में तीसरी जीत है।
अहमदाबाद में दिल्ली ने 90 रन का टारगेट महज 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। इससे पहले, गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। टाइटंस ने लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पिछले साल टीम दिल्ली के ही खिलाफ 125 रन बनाकर सिमट गई थी। कप्तान ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 11 बॉल पर नाबाद 16 रन बनाए। साथ दो कैच पकड़े और दो स्टंप भी किए।
गुजरात से राशिद खान ने 31 रन बनाए, बाकी कोई बैटर 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाए। DC से मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए, ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला, वहीं एक बैटर रनआउट भी हुआ।
जवाबी पारी में दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 10 बॉल पर 20, शाई होप ने 10 बॉल पर 19 और कप्तान ऋषभ पंत ने 11 बॉल पर नाबाद 16 रन बनाए। संदीप को दो विकेट मिले। DC के मैच विनर्स…
अपने ही जाल में फंसी गुजरात गुजरात ने अपने होमग्राउंड पर काली मिट्टी की पिच बनवाई, लेकिन दिल्ली के टॉस जीतने के कारण टीम अपने ही जाल में फंस गई। शुरुआती ओवर्स में दिल्ली के पेसर्स को मदद मिली और गुजरात ने पावरप्ले में 30 रन बनाने में टॉप-4 विकेट गंवा दिए।
खराब शुरुआत के बाद पारी संभाल नहीं पाया मिडिल ऑर्डर पावरप्ले में खराब शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पारी संभालने में नाकाम रहे। टीम बीच के ओवर्स में भी लगातार विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 17.3 ओवर में 89 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। गुजरात की ओर से 20 रन से ज्यादा की कोई साझदारी नहीं हुई।
दिल्ली की तेज शुरुआत, पावरप्ले में 67 रन बनाए 90 रन का स्कोर चेज करने उतरे दिल्ली के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर 67 रन पर चार विकेट रहा। तेज शुरुआत के कारण गुजरात के गेंदबाज दबाव नहीं बना सके।
गिल की कप्तानी गिल ने पारी की शुरुआत तेज गेंदबाजों से कराई, जबकि दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर-मैकर्ग पिछले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ स्पिनर्स के सामने असहज महसूस कर रहे थे। फ्रेजर-मैकर्ग ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। जैक ने 10 बॉल पर दो चौके और दो छक्के के सहारे 20 रन बनाए।