हर मां-बाप यही चाहते हैं कि उनका बच्चा बड़े से बड़े स्कूल में पढ़े. ताकि वह अच्छी शिक्षा पाकर आगे अछ्छी नौकरी कर सके. इसके लिए वो खुलकर पैसा भी खर्च करते हैं. कुछ पैरेंट्स के लिए तो ये सब करना मुश्किल नहीं है. लेकिन हर व्यक्ति ऐसा नहीं कर पाता है. कई पैरेंट्स की इतनी कमाई नहीं होती कि वो बच्चों को बड़े स्कूल में पढ़ा सकें. ऐसे में गुरुग्राम में रहने वाले उदित भंडारी ने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि स्कूल प्रबंधक ग्रेड 3 के लिए हर महीने 30,000 रुपए फीस लेते हैं. इतना ही नहीं, स्कूल ने फीस बढ़ोतरी के बारे में बताने की भी जहमत नहीं उठाई है. बच्चे के पिता उदित भंडारी ने एक्स पर ट्वीट किया कि, ‘मेरे बेटे की स्कूल फीस लगातार 10% हर साल बढ़ रही है. स्कूल ने बढ़ोतरी के बारे में बताने की भी जरूरी नहीं समझा और बढ़ी हुई फीस केवल भुगतान ऐप पर ही दिखाई देती है. जब विरोध किया तो उन्होंने कहा कि कृपया अपने बच्चों के लिए दूसरे स्कूल की तलाश करें.’ इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाई है. बिना बताए मनमाने ढंग से फीस वसूलने की बात को लोगों ने गलत ठहराया है.