हमास के साथ जंग के बीच इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में सोमवार (1 अप्रैल) को एयरस्ट्राइक की। इसमें इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के दो सीनियर कमांडर मोहम्मद रेजा जाहादी और मोहम्मद हादी हाजी रहीमी की मौत हो गई।
इजराइल ने सीरिया स्थित ईरान के वाणिज्य दूतावास यानी कॉनसुलेट बिल्डिंग में F-35 फाइटर जेट से मिसाइलें दागीं। इस हमले में कुल 7 लोगों की मौत की सूचना है। ईरान के सीरिया में एम्बेसडर होसैन अकबरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा है कि हम इन हमलों का जवाब जरूर देंगे।
हमले के समय कंमांडर जाहादी फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के नेताओं के साथ गजा में चल रहे युद्ध को लेकर मीटिंग कर रहा था। इसी दौरान इजराइल के लड़ाकू विमान ने हमला किया।
हमले में दो कमांडरों के अलावा IRGC के 5 ऑफिसर भी मारे गए हैं। इसमें होसैन अमान इलाही, मेहदी जलालती, मोहसिन सेदाघाट, अली अघबाबाई और अली सालेही रूजबहानी शामिल हैं।
ईरानी दूतावास ने इस हमले की निंदा की है। एम्बेसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इजराइल का यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों, डिप्लोमेसी के नियमों और वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है। ईरान के सीरिया में एम्बेसडर होसैन अकबरी ने कहा कि यह शायद पहली बार है जब इजराइल ने हमारे दूतावास की आधिकारिक इमारत पर हमला किया है। इस इमारत पर हम इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान का झंडा फहराते हैं।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा कि हमारे पास भी इसका बदला लेने का अधिकार है। हम इसका जवाब किस रूप में देंगे यह तय किया जाएगा। हालांकि इजराइल ने इन हमलों को सीधे स्वीकार नहीं किया। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता एडमिरल डैनियल ने कहा कि वाणिज्य दूतावास या दूतावास कि बिल्डिंग पर हमला नहीं किया गया है।
इससे पहले इजराइल ने 28 मार्च को सीरिया के अलेप्पो शहर में भी एयरस्ट्राइक की थी। इस दौरान इजराइल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई थी। इसमें हिजबुल्लाह के भी 5 सदस्य मारे गए थे।
वॉर मॉनिटर की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया की इजराइल ने यह हमला देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर किया। करीब 2 घंटों तक धमाकों की आवाज सुनाई देती रही। इसी दौरान कुछ आतंकी संगठनों ने भी इदलिब शहर से ड्रोन स्ट्राइक की। हालांकि, इजराइल ने अब तक इस हमले की पुष्टि नहीं की है।इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से इजराइली सेना अब तक कई बार सीरिया में एयरस्ट्राइक कर चुकी है। जनवरी में ईरान ने दावा किया था कि इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक इमारत पर एयरस्ट्राइक की।
ईरान के मीडिया के हवाले से बताया था कि हमले में ईरान के 4 मिलिट्री एड्वाइजर और सीरिया के लिए ईरानी सेना के चीफ इंटेलिजेंस ऑफिसर की मौत हो गई थी।
2011 में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल ने सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले किए हैं। पिछले साल फरवरी में भी इजराइल ने सीरिया पर मिसाइल दागी थी। हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी। यह हमला जिस इलाके में हुआ था, वहां सीरिया की सिक्योरिटी एजेंसी, इंटेलीजेंस हेडक्वॉर्टर और सीनियर अधिकारियों के घर हैं।
इजराइल डिफेंस फोर्सेज के मुताबिक, वो उन जगहों पर हमला करते हैं जहां बड़ी मात्रा में इन ईरान समर्थक गुटों के हथियार रखे होते हैं। इजराइल के हवाई हमलों ने कई बार सीरिया के एयर-डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया है।