अजय देवगन आज 55 साल के हो चुके हैं। सांवली रंगत और भारी आवाज वाले अजय देवगन, स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे हैं। कभी गुंडागर्दी के लिए कॉलेज में मशहूर अजय ने जब अपने दोस्तों से कहा कि वो हीरो बनेंगे, तो दोस्त मजाक उड़ाते हुए हंस पड़े और हैरानी से पूछा- तू हीरो बनेगा? आज यही अजय देवगन के सबसे कामयाब एक्टर्स में शामिल हैं।
शाहरुख हों, सलमान हों या आमिर, 90 दशक के हर स्टार ने किसी न किसी साल फ्लॉप फिल्में दीं या ब्रेक लिया, लेकिन अजय इकलौते एक्टर हैं, जिन्होंने 1991 की फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू के बाद आज तक 33 सालों में कभी न ब्रेक लिया न बिना हिट दिए साल गुजारा। 122 फिल्मों के अलावा अजय सिनेमा से जुड़ी फ्यूचरिस्टिक अप्रोच के लिए भी चर्चा में रहते हैं।
प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत करने वाले शुरुआती एक्टर्स में से ये एक हैं। अजय भारत के पहले एक्टर हैं, जिन्होंने VFX स्टूडियो की शुरुआत की। अब अजय थिएटर चैन NY सिनेमा के भी मालिक हैं। 600 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साथ अजय फिलहाल 65 प्लस थिएटर्स के मालिक हैं और आने वाले सालों में वो इस बिजनेस को एक्सपैंड कर देशभर में 250 स्क्रीन्स के मालिक बनने वाले हैं।
कॉलेज के दिनों में अजय की गैंग हुआ करती थी, जिससे सभी स्टूडेंट्स डरते थे। अजय खुद एक गुंडे थे, जो ज्यादातर दोस्तों के साथ गाड़ियों में घूमकर आवारागर्दी और खतरनाक स्टंट करते थे। ये बदमाशी करने पर 2 बार जेल भी जा चुके हैं। अजय और उनकी गैंग का कॉलेज में दबदबा हुआ करता था, जिसके चलते वो लोगों को बहुत पीटते थे।
एक बार अजय देवगन अपनी सफेद जीप में दोस्तों के साथ सैर पर निकले। मुंबई के हॉलिडे होटल के पास एक पतली सी गली थी, जहां अजय ने गाड़ी डाल दी। गाड़ी स्पीड में थी और अचानक कटी पतंग के पीछे भाग रहा बच्चा गाड़ी के सामने आ गया। अजय ने तुरंत ब्रेक लगाया और बच्चा गाड़ी के नीचे आने से बच गया।
सहमे हुए बच्चे ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया, जिससे वहां आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। करीब 20-25 लोगों की भीड़ ने अजय और उनके दोस्तों को घर लिया और हंगामा करने लगे। गुस्से के तेज अजय भी उनसे बहस करने लगे और हाथापाई शुरू हो गई। उन 20-25 लोगों ने अजय और उनके दोस्तों की 10 मिनट तक पिटाई की थी। उन पिटने वाले लोगों में साजिद खान भी शामिल थे।
अफरा-तफरी में अजय के पिता को इस घटना की जानकारी दी गई। पता चलते ही वीरू देवगन अपने 150 फाइटर्स को लेकर तुरंत बेटे को बचाने पहुंचे थे।
शो यादों की बारात में अभिषेक बच्चन ने बताया था कि अजय देवगन की एक गैंग हुआ करती थी। वो अपनी गैंग के साथ गली के नुक्कड़ की दुकान पर जमावड़ा लगाया करते थे।
अजय देवगन के पिता वीरू देवगन, हीरो बनने के लिए ही मुंबई आए थे, लेकिन वो खुद हीरो नहीं बन पाए। ऐसे में उन्होंने यही सोच रखा था कि बड़े होकर बेटे को हीरो बनाना है। एक बार डायरेक्टर कुक्कू कोहली अपनी अगली फिल्म फूल और कांटे के लिए नए लड़के की तलाश में थे। पहले उन्होंने अक्षय कुमार को फिल्म के लिए साइन किया था, लेकिन वो उस कास्टिंग से संतुष्ट नहीं थे।
एक दिन कुक्कू अपने दोस्त वीरू के ऑफिस गए और कास्टिंग की परेशानियां बताने लगे। तभी परेशान कुक्कू की नजर दीवार पर टंगी एक तस्वीर पर पड़ी, जो अजय देवगन की थी। कुक्कू तुरंत उठ खड़े हुए और कहा, अब ये लड़का ही मेरी फिल्म का हीरो बनेगा।
जैसे ही कुक्कू ने अजय को फिल्म में साइन किया तो पहला कॉल अक्षय कुमार के पास गया। उन्हें कहा गया कि अब वो ना आएं क्योंकि हीरो कोई और है। उस समय अक्षय फिल्मों में नहीं आए थे और ये उनकी पहली फिल्म होने वाली थी, लेकिन अजय के आने से उनके हाथ से ये फिल्म निकल गई थी। बाद में दोनों फिल्म सुहाग में साथ नजर आए थे।
कुक्कू ने अजय को ऑफिस बुलाकर उनका ऑडिशन लिया। ऑडिशन में अजय ने अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर के डायलॉग बोले थे।
फूल और कांटे की शूटिंग मुंबई में हुई। फिल्म के लीड एक्टर्स अजय और मधु दोनों ही न्यूकमर थे, जिन्हें कोई नहीं जानता था। गाने की शूटिंग के समय सड़क पर कोई शूटिंग देखने में दिलचस्पी भी नहीं ले रहा था। उसी बीच किसी ने खबर उड़ाई कि एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का बेटा अजय हीरो है और हेमा मालिनी की भतीजी मधु हीरोइन।
हेमा मालिनी उन दिनों बड़ा नाम हुआ करती थीं, ऐसे में मीडिया के लोग मधु के पीछे दौड़ पड़े। अजय साथ में ही खड़े थे, लेकिन उन पर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। अब खुद अजय मीडिया से बचते दिखते हैं और लंबे इंटरव्यू देना पसंद नहीं करते।
1991 की फिल्म जिगर में स्टारकिड्स अजय देवगन और करिश्मा कपूर को साथ कास्ट किया गया। शूटिंग के दौरान दोनों दोस्त थे, लेकिन एक हादसे के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। दरअसल, एक शॉट के लिए करिश्मा को दौड़ते हुए अजय को गले लगाना था, लेकिन जैसे ही उन्होंने दौड़ना शुरू किया तो उनके पैर में तार उलझ गया।
करिश्मा जैसे ही गिरीं तो उनके ऊपर कैमरे की क्रेन गिरने लगी। अजय ने करिश्मा को खींचकर उनकी जान बचाई और इसके बाद दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए। करिश्मा और अजय रिलेशनशिप में थे, लेकिन काजोल के आते ही 1995 में दोनों अलग हो गए।
दोनों की मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर पहली बार हुई। अजय इंट्रोवर्ट थे, जबकि जॉली नेचर की काजोल भीड़ से घिरी रहती थीं। जब पहली बार काजोल ने अजय को देखा तो वो बिल्कुल पसंद नहीं आए। अजय सेट पर भी अकेले कोने में बैठकर स्मोक किया करते थे। वहीं अजय भी काजोल को घमंडी समझते थे।
साथ काम करते हुए धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई। उस समय अजय करिश्मा को डेट कर रहे थे और काजोल भी किसी रिलेशनशिप में थीं। काजोल अक्सर अजय से अपनी लव लाइफ से जुड़ी एडवाइस लिया करती थीं। फिर साथ समय बिताते हुए दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। जब दोनों को फिल्म गुंडाराज में साथ कास्ट किया गया तो ये रिलेशनशिप में आ गए।
दोनों रिलेशनशिप में तो आ गए, लेकिन मजेदार बात ये है कि दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। 4 सालों तक सीक्रेट रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने एक दिन अचानक शादी करने का फैसला कर लिया।
जब काजोल ने अपने पिता को ये बात बताई तो वो बहुत नाराज हुए, क्योंकि काजोल सिर्फ 25 साल की थीं और वो टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं। काजोल ने पिता को काफी मनाया, लेकिन वो नहीं माने तो काजोल भी अड़ गईं, पिता ने उनसे 4 दिनों तक बात नहीं की।
काजोल ने शादी के समय अजय देवगन के सामने शर्त रखी थी कि वो 2 महीने के लिए हनीमून पर जाएंगे और कई देश घूमेंगे। दोनों निकले और ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका होते हुए 40वें दिन ग्रीस पहुंचे। यहां आते ही थकान से अजय की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तेज सिरदर्द हुआ तो काजोल ने दवा देते हुए पूछा मैं क्या करूं। जवाब में अजय ने कहा था, मैं थक गया हूं, घर वापस चलो। काजोल मान गईं और दोनों हनीमून छोड़कर लौट आए।
कुछ कुछ होता है फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल को एक हादसे में चोट लग गई थी। चोट लगने से काजोल की याद्दाश्त चली गई थी। ये देखते हुए शाहरुख खान और करण जौहर ने तुरंत अजय को कॉल किया और उनकी बात करवाई। अजय की आवाज सुनते ही काजोल होश में आ गईं, जबकि वो उससे पहले किसी को पहचान भी नहीं रही थीं। ये किस्सा खुद अजय और काजोल ने द कपिल शर्मा शो में सुनाया था। शाहरुख खान और करण जौहर भी कई बार इस किस्से का जिक्र कर चुके हैं।अजय देवगन ने अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मेजर साहब में काम किया था। उस समय अजय, अभिषेक को नहीं जानते थे, ना ही ये जानते थे ये अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। एक दिन शूटिंग के लिए टीम को ऑस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन अजय दो दिन पहले पहुंच गए। अमिताभ के प्रोडक्शन का बजट कम था तो उन्होंने अपने बेटे अभिषेक से कहा कि एयरपोर्ट से अजय को रिसीव कर उनका ध्यान रखना, क्योंकि अभिषेक उस समय कॉलेज छोड़कर आए ही थे। अभिषेक को प्रोडक्शन बॉय का काम दिया गया, लेकिन उन्हें इस काम का सिर-पैर कुछ नहीं पता था।
अभिषेक पहुंचे तो उन्होंने अफरा-तफरी में कैब की और अजय को अपने होटल के कमरे में ले गए। अजय उस समय स्टार थे, लिहाजा वो अभिषेक से अपने हर छोटे-मोटे काम करवाने लगे। दिन में लंच करते हुए अजय ने अभिषेक से पूछा कि क्या तुम शराब पियोगे, उन्होंने ये कहते हुए मना किया कि मैं पीता नहीं हूं। रात होते ही अजय ने उन्हें जाने को कह दिया। उनके पास एक ही कमरा था, जो अजय ले चुके थे, ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया की सड़क पर ही बैग से टिककर सोए।
अगले दिन फिर लंच में अजय ने पूछा, तुम शराब पियोगे। पहले तो अभिषेक ने मना किया फिर थोड़ा रुककर कहा, अगर आप किसी से नहीं कहोगे तो पी लूंगा। दरअसल, अभिषेक रात भर सड़क पर सोकर परेशान हो चुके थे और उन्हें पिता का डर था। जब टीम पहुंची तो दूसरे लोगों के जरिए अजय को पता चला कि अभिषेक, अमिताभ बच्चन के बेटे हैं।
टीम आई तो ऑस्ट्रेलिया में ही मेजर साहब के गाने अकेली ना बाजार जाया करो की शूटिंग हुई। अजय जानते थे कि अभिषेक भी एक्टिंग में दिलचस्पी रखते हैं। अजय ने उन्हें कहा, सुनो अगले शॉट में तुम्हें हमारे साइड में खड़े होकर डांस करना है। अभिषेक खुश हो गए और अजय के कहे अनुसार डांस करने लगे। जब फिल्म रिलीज हुई तो उन्हें पता चला कि वो तो सीन में दिख ही नहीं रहे। इस प्रैंक से अभिषेक नाराज तो हुए, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती हो गई।अजय देवगन फिल्मों में तो बेहद संजीदा नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद मजाकिया हैं। सालों पहले अजय देवगन ने एक ऐप के जरिए अमिताभ बच्चन के मोबाइल नंबर से उनके मैनेजर को मैसेज कर कहा कि सुबह 6 बजे घर आ जाना। मैसेज के अनुसार मैनेजर सुबह 6 बजे घर पहुंच गया। अमिताभ उसे देखते ही दंग रह गए। वो समझ ही नहीं पाए कि उनके नंबर से मैसेज किसने किया। फिर सालों बाद अजय देवगन ने कौन बनेगा करोड़पति शो में ये खुलासा किया था।
2018 में अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट से काजोल का नंबर शेयर कर दिया था। जैसे ही ये बात काजोल को पता चली तो वो काफी भड़कीं। बाद में दूसरे ट्वीट के जरिए अजय ने बताया कि ये एक प्रैंक था। प्रैंक भी बेहद हाईटेक था। अजय ने ट्वीट किया था- काजोल देश में नहीं है, उससे बात करने के लिए इस नंबर पर वॉट्सऐप करें 9820123300। ये एक स्पेशल नंबर था, जिसमें कॉल करने पर काजोल की आवाज में मैसेज मिलता है जिसमें वो कहती हैं, हाय मैं काजोल हूं, आपका जवाब देने में असमर्थ हूं कृपया मैसेज करें।
1991 से लेकर अब तक अजय देवगन करीब 100 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में इनकी फिल्म शैतान रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है, 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने 194 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। आने वाले दिनों में अजय मैदान, सिंघम अगेन और औरों में कहां दम था जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।