सोशल मीडिया के लिए कॉन्टेंट बनाना आजकल कई लोगों के लिए मुश्किलें भी पैदा कर रहा है. कई बार लोग मेट्रो और ट्रेन में वीडियो बनाने लगते हैं तो कई बार राह चलते सड़क पर. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से आया है. होली के मौके पर स्कूटी पर खड़े होकर रंग लगाते हुए वीडियो बनाना एक लड़की को भारी पड़ गया. असुरक्षित तरीके से स्कूटी पर खड़ी होने से पहले तो वह मुंह के बल गिर पड़ी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भारी भरकम चालान भी काट दिया.
यह मामला गौतम बुद्ध नगर के नोएडा का है. यह वीडियो सोमवार को होली के मौके पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का स्कूटी चला रहा है और उसके पीछे एक लड़की स्कूटी की सीट पर खड़ी है. इस दौरान सड़क पर अगल-बगल गाड़ियां भी चल रही हैं. स्कूटी चला रहे लड़के को यह लड़की रंग लगाती है और फिर अपने हाथ फैलाकर शान से खड़ी हो जाती है.
कट गया मोटा चालान
कुछ दूर जाने के बाद ही स्कूटी चला रहा लड़का ब्रेक मारता है और अचानक पीछे खड़ी लड़की मुंह के बल सड़क पर गिर जाती है. गनीमत यह रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं आई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और यह नोएडा ट्रैफिक पुलिस तक पहुंच गया. वीडियो देखने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भारी भरकम चालान काट दिया है. अब नोएडा पुलिस ने बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने, रेसिंग जैसे काम के लिए जरूरी अनुमति न लेने, प्रदूषण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने समेत मोटर व्हीकल ऐक्ट की तमाम अन्य धाराओं के तहत चालान काट दिया है. यह चालान कुल मिलाकर 33 हजार रुपये का हो गया है.
रिपोटर – अर्पित यादव