जलकल विभाग की कार से घायल पीआरडी जवान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई

जलकल विभाग की कार से घायल पीआरडी जवान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गाड़ी ने हजरतगंज में शनिवार शाम 7 बजे टक्कर मारा था। वहीं, हादसे में एक स्कूटी सवार महिला भी घायल हो गई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
जलकल विभाग की एंबेसडर कार हजरतगंज चौराहे की तरफ परिवर्तन चौक के तरफ से जा रही थी। तभी गाड़ी ने आगे जा रही स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर पड़ी। दुर्घटना की चपेट में पैदल जा रहा पीआरडी जवान बाराबंकी के इनामीपुर निवासी दिनेश कुंअर अली भी आ गए। गंभीर रूप से वह घायल हो गए। वहीं, स्कूटी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान स्कूटी कार की रेलिंग से जाकर टकरा गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिनेश और स्कूटी सवार महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं, घटना में घायल स्कूटी सवार वंदना जैन (41) को पुलिस अस्पताल लेकर गई। इसके बाद उनके परिवार के लोग उन्हें घर लेकर चले गए। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह का कहना है कि पीआरडी जवान के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई। मामले में परिवार ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है।