रायबरेली: राशन कटौती का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा कोटेदार के बेटे ने कर दी पीड़ित युवक की पीटाई

सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजापुर चकवीवी गांव के दबंग कोटेदार का लड़का गाँव के ही एक गरीब पीड़ित की कर दिया बेरहमी से पिटाई यही नही उस गरीब पीड़ित के खिलाफ थाने में उल्टा तहरीर दे दिया आखिर कब तक ऐसे गरोबों सताया जएगा आखिर कौन है जिम्मेदार आखिर कौनसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी पीड़ित का आरोप है कि कोटेदार द्वारा घटतौली की जाती है और उसकी आवाज उठाना पीड़ित को भारी पड़ गया है
सलोन ब्लाक के राजपुर चकवीवी गांव के कोटेदार से जुड़ी बड़ी खबर कोटेदार पर घटतौली का ग्राम सभा राजापुर चकवीवी के ग्रामीणों ने लगाया आरोप

सलोन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर चकवीवी गांव के कोटेदार पर ग्रामीणों ने राशन में घटतौली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन की जगह 32 किलो ही राशन दिया जा रहा है
इसी तरह पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट एक किलो राशन कम दिया जा रहा है। सलोन ब्लाक क्षेत्र के राजापुर चकवीवी गांव के कोटेदार पर लगा आरोप। लोगों ने कहा पूर्ति निरीक्षक व कोटेदार की मिली भगत से आए दिन ऐसे मामले प्रकाश में आते रहते हैं
इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोप गलत है सर्वर की दिक्कत है मशीन सही से चल नहीं रही है। कुछ जगहों पर सिम कार्ड भी चेंज कराया गया है। अगर घटतौली की शिकायत कहीं भी मिली तो कार्रवाई की जाएगी