ग़ाज़ीपुर : मरदह पवार हॉउस जेई शैलेन्द्र ओझा के निष्क्रियता के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है


मरदह समाज सेवी राजकुमार मौर्या संस्थापक बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के द्वारा जिला अधिकारी ग़ाज़ीपुर को लिखित तौर पर अवगत करते हुए बताया की मरदह पवार हॉउस जेई शैलेन्द्र ओझा के निष्क्रियता के कारन बड़ी दुर्घटना हो सकती है
मरदह थाना के सामने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के बाउंड्री को छूते हुए महज आठ फ़िट की उचाई से विजली विभाग का नंगा तर गया हुआ है जिसकी शिकायत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की संचालिका प्रेमा सिंह ने लिखित शिकायत कई बार करचुकी है संचालिका प्रेमा सिंह का वीडियो भी वायरल होने के बाद संस्था के संस्थापक राजकुमार मौर्या ने प्रमिला सिंह से बात की मौके पर पहुंच कर वह की समस्या को समझने का प्रयास किया गया तो पता चला की जो बच्चिया वंहा पे शिक्षा ग्रहण करने आयी है हमेशा दरी रहती है यह मंजर यह मंजर मरदह थाने के सामने का है जहा पे हमेशा बुद्धजीवी लोगो का आना जाना है लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं है यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है विजली विभाग की लापरवाही से महाहर धाम के पास हुयी दुर्घटना में दर्जनों लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी थी उसके वावजूद विजली विभाग की आँखे नहीं खुली
मरदह थाना के सामने एक कतार में दर्जनों दुकाने है दुकानों के ऊपर से महज नव इंच के ऊपर नंगा तार खतरे को दावत दे रहा है वही महाहर मोड़ का भी यही हाल है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है
मरदह यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया मरदह के सामने से मेन लाइन का तार भी काफी निचे है बजरंग मेडिकल स्टोर के अजय सिंह ने बताया की उनके द्वारा भी कई बार जेई शैलेन्द्र ओझा को इस समस्या से अवगत कराया गया है अभी तक समस्या से निजात नहीं मिली है लोगो में भय व्याप्त है