हरदोई :मतदान प्रतिशत बढ़ने से देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था मजबूत होती हैः-मंगला प्रसाद सिंह

हरदोई : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज सीएसएन पीजी कॉलेज में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इससे पहले जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी तथा मतदाता जागरूकता के विभिन्न बिंदुओं पर विद्यार्थियों से संवाद किया एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न सवाल पूछे जिनका जिलाधिकारी ने निराकरण किया और विद्यार्थियों से भी मतदाता जागरूकता को लेकर कुछ प्रश्न पूछे।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक टीम की मेहनत की वजह से बड़ी संख्या में युवा वोटर बढ़े है और जेन्डर रेशियो व इपी रेशियो में बड़ा सुधार हुआ है तथा दोनों संसदीय क्षेत्रों की सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं को समर्पित 2-2 मतदान केंद्र और प्रत्येक विधानसभा में दिव्यांगों को समर्पित तथा युवाओं को समर्पित बूथ बनाये जायेगें तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में आदर्श बूथ बनाये जा रहे हैं और 13 मई को सभी लोग मतदान करने अवश्य जाएं। उन्होने कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं व बूथ तक न आ पाने वाले वोटरों के लिए घर पर मतदान की सुविधा दी गयी है और सर्विस वोटर के लिए मतदान की व्यवस्था की गयी है। वोटर हेल्पलाइन ऐप व सी विजिल ऐप डाऊनलोड कर लें।जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ने से देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था मजबूत होती है। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि मतदान के दिन अपना वोट अवश्य डालें। सभी संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मतदान से रोकने या दबाव डालने के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के बारे में तत्काल जानकारी दें। सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं की भागीदारी जरूरी है। 13 मई को मतदान करने अवश्य जाएं और ऊँगली के निशान को दिखाकर दूसरों को भी प्रेरित करें। चुनाव को एक पर्व की तरह मनाना है। उन्होंने क्यू आर कोड के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से हम वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैँ। अपने बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। केवाईसी ऐप के माध्यम से हम अपने उम्मीदवार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सी विजिल ऐप के माध्यम से आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसमें नाम गोपनीय रहता है। सक्षम ऐप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता विभिन्न सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीईओ वेबसाईट पर हम चुनाव आयोग की सभी प्रेस विज्ञप्तियों व नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने कहा कि अनुशासन ने राष्ट्र आगे बढ़ता है। चुनाव का पर्व देश का गर्व है। स्वयं भी मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। मतदान प्रतिशत में जिले को शीर्ष पर लेकर जाएं। प्रधानाचार्य कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ने से राष्ट्र ऊपर आता है। कुछ माह बात रिटायर होने वाले प्रोफेसर संदीप सिन्हा ने जोशीले अंदाज ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम,विद्यालय के शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।