हरदोई: मतदान हमारा अधिकार व कर्तव्य दोनों है इसलिए सभी युवा मतदाता अपने परिवार के साथ 13 मई को अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्य करें:-डी0एम0।

हरदोई स्वीप कार्यक्रमों की श्रखला में आज आज महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार व कर्तव्य दोनों है इसलिए सभी युवा मतदाता अपने परिवार के साथ 13 मई 2024 को अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्य करें। उन्होने कहा कि कोई भी मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप पर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकता है और प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में युवाओं को समर्पित एवं नारी शक्ति को समर्पित बूथ बनाये जा रहे हैं, इसके साथ ही दिव्यांगों को समर्पित बूथ बनाने के साथ नगरीय व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मॉडल बूथ बनाये जा रहे हैं। मन में वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम की थीम अवश्य रखें। गत मतदाता पुनरीक्षण अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासनिक टीम की मेहनत से युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। जेन्डर रेशियो 858 से बढ़कर 910 हो गया है। इपी रेशियो 56 प्रतिशत से बढ़कर 61 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आचार संहिता की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में आर्दश आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उन्होने छात्र-छात्राओं से निर्वाचन के सम्बन्ध में विभिन्न बिंदुओं पर संवाद किया। उन्होंने ईवीएम व मतदान प्रक्रिया के बारे में विद्यार्थियों को बताया। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कहा कि निर्वाचन आयोग युवा मतदाताओं पर विशेष ध्यान दे रहा है। सभी लोग मतदान करने अवश्य जाएं और अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें। सभी युवा क्यूआर कोड को अपने पास रखें। छात्र छात्राओं को सी विजिल, वोटर हेल्पलाइन, केवाईसी व सक्षम ऐप आदि के बारे में बताया। उन्होंने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नेत्रपाल सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को नियमित रूप से मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अंजली नाम की एक छात्रा ने मतदाता जागरूकता आधारित अपनी कविता के माध्यम से सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद आदि उपस्थित रहे।