डबल इंजन की सरकार केंद्र व राज्य मे विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर व हर गरीब को विभिन्न प्रकार की योजना का लेकर दावे कर रही हो।लेकिन विधानसभा साडी का एक ऐसा गांव जहा अब भी विकास की किरण नहीं पड़ी हुई है।वह गांव है। साडी विकास खंड के ग्राम सभा आदमपुर ।यहाँ कच्चे मकान में रह रहे है कई वर्षो से आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इन का कहना है। कि हम लोग सरकार की नजरों मे आवास के पात्र है।लेकिन प्रधान वा सचिव की नजर में नही जब सबको मिलता है। तो हमें भी योजना का लाभ मिलना चाहिए।और ।इनका कहना है कई बार प्रधान के पास गए लेकिन मुझे निराश होकर वापस आना पड़ा डबल इंजन की सरकार गांव मे रहने वाले ग्रामीणो को शौचालय का लाभ देने के बाद वायदा कर रही है। कि सभी को शौचालय वा आवास का लाभ मिल गया है। लेकिन हमारे जैसे पता नही कितने अब भी वँचित है। हमें भी आवास का लाभ दिया जाना चाहिए। आजादी के सात दशक बाद भी जनकल्याणकारी योजनाओं से कोसों दूर है।किसी को आवास ना मिलना व किसी को शौचालय ना मिलना या कही पर पानी का निकास ना होना या कही पर कच्चा रास्ता होना जो बरसात के मौसम मे बड़ा ही कष्ट दायी होता है। तो कही कूड़े के ढेर का अंबार आबादी वाले पंचायत के लोगों को आज भी स्वास्थ्य जैसी सुविधा नहीं मिल रही है लेकिन कोई भी अभी तक हम लोगो की समस्या का समाधान नहीं हुआ है।वही दूसरी तरफ सामुदाईक सोचालय में अंदर से ताला बन्द मिला ग्राम सचिव से जब इस बात की जानकारी लेनी चाही तो सचिव ने बताया कि अभी केयर टेकर को भेजता हूं नम्बर क्या यही सरकार लोगो ने बताया सफाई कर्मचारी आते है और प्रधान की गली में सफाई करके चले जाते है वही ग्राम पंचायत के बरात घर में शौचालय की सीट टूटी पड़ी मिली स्नान घर में कबाड़ भरा मिला कल्याणकारी योजनाओं की मखौल उड़ाते रहेंगे ग्राम पंचायत के प्रधान सचिव देखना यह है की संबंधित अधिकारी कब लेगे संज्ञान में