हरदोई : प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक एवं निर्धारित समय में कराना सुनिश्चित करें:- अपर जिलाधिकारी सरकारी तथा पट्टे की भूमि व गरीबों की भूमि एवं मकान आदि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें:- प्रियंका सिंह।

आज तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक, मानक के अनुरूप एवं निर्धारित समय में कराना सुनिश्चित करें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी, पट्टे की भूमि एवं अन्य गरीबों की भूमि तथा मकान आदि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर काफी नाराजगी जताते हुए अपर जिलाधिकारी ने तहसील के सभी कानूनगो एवं लेखपालों की को निर्देश दिये कि अपनी ग्राम पंचायतों का नियमित भ्रमण करें और सरकारी तथा पट्टे की भूमि व गरीबों की भूमि एवं मकान आदि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। अगर कोई सरकारी आदि भूमि पर अवैध रूप प्लाटिंग कर जमीन की बिक्री कर रहा है तो उनके भी विरूद्व ए्आईआर दर्ज कराकर जेल भेजें। उन्होने कहा कि सरकारी भूमि आदि पर अवैध कब्जा एवं प्लाटिंग कराने में किसी कानूनगो, लेखपाल या अन्य किसी अधिकारी की संप्लिता पाई गयी तो उनके विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये वरासत के मामलों का निस्ताण त्वरित गति से कराया जाये और वरासत मामलों में लापरवाही न की जाये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने भूमि कब्जों से संबंधित शिकायतों के संबंध में उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार को निर्देश दिये कि आज प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण ससमय गुणवत्ता परक एवं निष्पक्ष रूप से कराये और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करें। अपर जिलाधिकारी ने वृद्वावस्था, दिव्यांग तथा निराश्रित पेंशनरों की पेंशन सम्बन्धी शिकायतों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लोगों की पेंशन किसी कारण रूक गयी है उनका सत्यापन कराकर पात्र लोगों की पेंशन बहाल करायें। राशन वितरण, विद्युत, नहर, नलकूप आदि विभागों की प्राप्त शिकायतों पर भी एडीएम ने संबंधिकारियों को निर्देश दिय कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि गांव के भूमाफियाओं को चिहिन्त करें और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सभी सरकारी एवं पट्टे की भूमि कब्जा मुक्त करायें और क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा पुलिस प्रशासन पर जनता का विश्वास हासिल करने के लिए क्षेत्र के दबंग, अपराधी, आराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 51 शिकायतों में से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष का निस्तारण तय निर्धारित सीमा में कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।