हरदोई :नगर पालिका क्षेत्र में लगायी जायेगी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार मा० अटल बिहारी बाजपेई तथा अमर शहीद मेजर पंकज पाण्डेय की मूर्ति

हरदोई : सुख सागर मिश्र मधुर, अध्यक्ष न०पा०परि० हरदोई की अध्यक्षता में नगर पालिका कार्यालय में बोर्ड की साधारण बैठक निर्धारित समय के अनुसार सम्पन्न हुई। बैठक में अधिशासी अधिकारी द्वारा शासन से प्राप्त पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। सर्वसम्मति से पारित कर मा० अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। मा० नितिन अग्रवाल आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री स्वतंन्त्र प्रभार के प्रयासों से शासन से स्वीकृत कार्य योजना बावत पेयजल व्यवस्था के अन्तर्गत 198 लाख की लागत से 21 स्थानों पर मिनी नलकूप की स्थापना कराये जाने की स्वीकृति दी गयी तथा मा० अध्यक्ष जी एवं अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। नगर पालिका परिषद हरदोई के आय व्यय माह अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के आय व्यय का अनुमोदन दिया गया। नगर पालिका परिषद की दुकानों का किराया बढाये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर मा० अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार मा० अटल बिहारी बाजपेई तथा अमर शहीद मेजर पंकज पाण्डेय की मूर्ति स्थापित कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा स्थल चयन के सम्बन्ध में मा० अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी अधिकृत किया गया। वर्ष 2024-25 के लिये ठेका लाउडस्पीकर प्रचार-प्रसार, मछली मण्डी, गल्लामण्डी, चारा मण्डी, ठेका हड्डी चमडा, तरणताल स्थित शहीद उद्यान, ठेका मीट मार्केट,/मीट विक्रेता, ठेका विज्ञापन पट, पार्किग दीवानी गेट, जिला चिकित्सालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट एवं दूध खोया मण्डी की नीलामी के लिये मा० अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। अन्य विषय के अन्तर्गत शहीद उद्यान में 45 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज विधायक निधि से लगाये जाने तथा नालों की सफाई गैंग से कराये जाने की स्वीकृति प्रदान कर मा० अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। साधारण बैठक के पश्चात दूसरी विशेष बैठक सम्पन्न हुई। अधिशासी अधिकारी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये बजट प्रस्तुत किया गया। बजट की बैठक में वर्ष 2024-25 की अनुमानित आय 53.19,40,000 तथा 31.03.2024 अनुमानित बैलेस 4,50,50,000-00 कुल 57,69,90,000-00 की आय तथा 55.19,75,750-00 का व्यय दर्शाया गया तथा वर्ष के अन्त में 2,50,14,250-00 का अवशेष रहेगा जो लाभ की स्थिति में होगा। इस बजट में प्रत्येक वार्ड में सड़को का निर्माण, चौराहो का विकास कार्य, तथा पार्को का विकास कराया जायेगा तथा नवीन आय के स्त्रोतो को बढ़ाकर नगर पालिका की आर्थिक स्थित को और अधिक सुद्धढ़ किया जायेगा नगर पालिका के कर्मचारियो को उनके वेतन भत्ते, पेशन, का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। मार्ग प्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत एल.ई.डी. लाइटे लगवाई जायेगी, नाले बनवाये जायेगे तथा रोड डिवाइडर बनवाये जायेगे। चर्चा उपरान्त बजट स्वीकृत कर अधिशासी अधिकारी व मा० अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। मा० अध्यक्ष ने उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं नगर के विकास में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। नगर के सहयोग तथा विकास कार्य कराने के लिये मा० नितिन अग्रवाल आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री स्वतंन्त्र प्रभार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यगण का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में पालिका के बालेश्वर मिश्रा, लेखाकार, चंद्रकांत कनिष्ठ अभियंता (जल), आदित्य श्रीवास्तव, कमल किशोर मिश्रा, अनिल यादव, विद्याभूषण सिंह, मोहित सिंह संतोष यादव, विमलेश यादव उपस्थित रहें।