हरदोई : परीक्षा नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी जाए:- जिलाधिकारी

रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रशिक्षण बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए। सभी 138 परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। 5 जोन व 29 सेक्टरों में व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चैबंद रखा जाए। केंन्द्रों पर साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की उचित व्यवस्था करायी जाए। सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता सुनिश्चित कर ली जाए। केन्द्र पर एक क्लॉक रूम बनाया जाए। अंतरीक्षक के रूप में अच्छी छवि के लोगों को तैनात किया जाए। बोर्ड के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन किया जाए। पुलिस अधीक्षक केशव ने कहा कि महिला व पुरूष सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सभी केन्द्रों पर सुनिश्चित की जाए। केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में कोई फोटोकॉपी मशीन न खुलने दी जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने उपस्थित कार्मिकों को विस्तार से सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।