हरदोई के संडीला में पौराणिक शीतला माता मंदिर का सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास के कार्य कराए जाने के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये से यहां विकास कार्य कराए जाएंगे।
संडीला में शीतला माता मंदिर है। परिसर में ही एक बहुत पुराना सरोवर भी है। मंदिर में सप्ताह में एक बार दीपोत्सव का आयोजन भी होता है। मंदिर परिसर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने को लेकर संडीला कस्बे के शिव शंकर राय ने मुख्यमंत्री कार्यालय पत्र भेजा था। उनकी इस मांग पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अस्थाना ने भी सहमति जताते हुए शासन को पत्र लिखा था।
इसी क्रम में शीतला माता मंदिर, परिसर में स्थित सरोवर और महावीर जी मंदिर का सौंदर्यीकरण कराए जाने की मंजूरी शासन ने दे दी है।
लखनऊ मंडल के उपनिदेशक पर्यटन डा. कल्याण सिंह ने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपये से यहां विकास कार्य कराए जाएंगे। मंदिर के पास ही सेल्फी प्वाइंट का निर्माण भी कराया जाएगा। मार्ग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही यज्ञशाला का निर्माण भी कराया जाएगा।
इसके अलावा सरोवर पुल को विकसित किए जाने। यात्री हॉल का निर्माण कराए जाने, परिसर में सोलर लाइट लगवाए जाने आदि की भी व्यवस्था की गई है। उपनिदेशक ने बताया कि निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही काम भी शुरू करा दिया जाएगा।