रणवीर सिंह की शक्तिमान के रोल में नजर आने की चर्चा ने काफी तूल पकड़ लिया है। इस फ्रेंचाइजी में बतौर लीड-सुपर हीरो नजर आएंगे। लेकिन, मुकेश खन्ना की मानें तो ये बस अफवाह है।
मुकेश खन्ना ने कहा, ‘देखिए, ये सब एक मार्केट अफवाह है। अभी इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। मेरा सोनी पिक्चर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट है और इसलिए इस बारे में ज्यदा बात नहीं कर सकता। हालांकि, इस बारे में हम जल्द ही ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज करेंगे।’
वैसे, रणवीर से पहले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम भी खबरों में आया था। हालांकि, उस वक्त भी मुकेश खन्ना ने इसे अफवाह ही ठहराया था। इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा था, ‘सभी लोग अपने-अपने तरीके से अनुमान लगाते हैं। हम उस एक्टर से जुड़ना चाहेंगे जिसकी बात बच्चे-बूढ़े सभी सुने। फिलहाल मेरे नजर में ऐसा कोई एक्टर नहीं। जब हमें अपना एक्टर मिलेगा, हम उसकी घोषणा जरूर करेंगे।’ टीवी शो ‘शक्तिमान 2’ के बारे में उन्होंने आगे कहा, ‘शक्तिमान 2 की तैयारी शुरू हो गई है। इस शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। मुझे पिछले कई सालों लोग पूछते हैं कि आप शक्तिमान फिर से कब ला रहे हैं? इन फैंस के लिए ही मैंने शक्तिमान का सीजन 2 लाने का फैसला लिया। लोगों को बहुत उम्मीद है मुझसे और मैं उनकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरूंगा। मेरे पास बहुत कुछ है लोगों को बताने के लिए लेकिन मैं इसे एक फिल्म की तरह पेश करूंगा। मुझे शक्तिमान को टीवी पर फिर नहीं लाना था। हम इस प्रोजेक्ट को तीन हिस्से में पेश करेंगे।’
2022 में सोनी पिक्चर्स ने एक वीडियो के जरिए फिल्म ‘शक्तिमान की अनाउंसमेंट की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक मेगा बजट फिल्म होगी, जिसे 200-300 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा। ये फिल्म साल 1997 में पॉपुलर शो शक्तिमान के सुपरहीरो कैरेक्टर पर आधारित होगी।
1997 में हुआ टेलीकास्ट, 10 एपिसोड के बाद अचानक बंद हुआ शो
90 के दशक में मुकेश खन्ना ने टीवी शो ‘शक्तिमान’ में एक सुपरहीरो के किरदार निभाया था। इस किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। महाभारत और रामायण के बाद दूरदर्शन पर शक्तिमान को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। बच्चों में इस सीरियल की सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी रही। ये शो 26 साल पहले 1997 में टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था। 2005 में अचानक इसे बंद कर दिया गया। शो बंद होने के पीछे मुकेश खन्ना और दूरदर्शन के बीच पैसों को लेकर उपजा विवाद था।
दूरदर्शन वालों ने उनसे काफी ज्यादा पैसे लेने शुरू कर दिए थे: मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने एक बार बताया था कि दूरदर्शन वालों ने उनसे काफी ज्यादा पैसे लेने शुरू कर दिए थे। इस वजह से उनका नुकसान होने लगा था। दरअसल,दूरदर्शन पर पहले सीरियल चलवाने के लिए प्रोड्यूसर्स को खुद से पैसे देने होते थे।