लखनऊ के साईं सेंटर, सरोजनी नगर, लखनऊ में15 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाली 34वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय इसरापुर, ब्लॉक माधोगंज, हरदोई की बालिका टीम ने लखनऊ मंडल की तरफ से खेलते हुए मंडल के लिए पहला गोल्ड मेडल फाइनल में गोरखपुर को 4-1 से हराकर हैंडबॉल में प्राप्त किया और विद्यालय की ही बास्केटबॉल टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया |टीम के कोच विकास द्विवेदी (सहायक अध्यापक ) ने बताया कि विद्यालय की हैंडबॉल बास्केटबॉल ) टीम का ये लगातार तीसरा स्वर्णिम प्रदर्शन है | खण्ड शिक्षा अधिकारी माधोगंज , जिला पीटीआई और बीईओ मुख्यालय हरदोई ने क्रीड़ास्थल पर रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों और कोच विकास द्विवेदी को जीत की बधाई दी |
हरदोई :उच्च प्राथमिक विद्यालय इसरापुर, ब्लॉक माधोगंज, हरदोई की बालिका टीम ने गोरखपुर को 4-1 से हराकर हैंडबॉल में प्राप्त किया
