पीलीभीत के बिलसंडा के एक गांव में रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम के जरिए युवक ने दोस्ती की। बाद में उसे घुमान के बहाने राजस्थान ले गया, जहां वह एक गेस्ट हाउस में रुका। वहां युवक और उसके दोस्त ने युवती से दुष्कर्म किया। कई शिकायतों के बाद भी बिलसंडा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत सीओ से की है।
युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए बरेली के कस्बा शीशगढ़ के युवक से परिचय हो गया था। उस युवक ने 31 दिसंबर 2023 को उसे बरेली के सेटेलाइट बस स्टेशन पर बुलाया। युवक के साथ उसका एक मित्र भी था। दोनों युवक, युवती को राजस्थान के एक धार्मिक स्थल पर ले गए। जहां गेस्ट हाउस में कमरा लेकर युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों ने युवती की आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली थी।
युवती को दिया शादी का झांसा
युवती के विरोध करने पर शीशगढ़ के युवक ने उसे शादी करने का झांसा दिया। बाद में युवकों ने उसे बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर लाकर छोड़ दिया और अपने घर चले गए। युवती अपने घर आ गई। अगले दिन उसे युवक ने फोन पर उससे शादी करने से मना कर दिया। युवक ने युवती से यह भी कहा की यदि उसने इस मामले को उजागर किया तो उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगी।
उसके बाद युवती ने कई बार युवक से फोन पर संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन उसका संपर्क नहीं हो सका। युवती ने थाना बिलसंडा में मामले की नामजद तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। युवती ने शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष नईम रजा के साथ सीओ विशाल चौधरी से मिलकर उन्हें प्रार्थना पत्र दिया। सीओ ने प्रार्थना पत्र अग्रसारित कर बिलसंडा थाना प्रभारी को भेज दिया है।