मुनौरापुर ,मल्लावां स्थित मिथलेश कोल्ड स्टोरेज का मंगलवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने लोकार्पण व फीता काट करके उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती व पीके वर्मा क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनु मोर्चा का पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक कुमार सिंह , सम्पूर्णानंद सिंह जी उर्फ पूनम, नगर पंचायत माधौगंज अध्यक्ष अनुराग मिश्रा पूर्व अध्यक्ष बिलग्राम राजारमन गुप्ता ,पूर्व नगर पालिका मल्लावां अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य विवेक कुमार, विनीत वर्मा, पटेल बृजकिशोर कनौजिया समेत तमाम सम्मानित नागरिकों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक कुमार सिंह ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अब किसानों की मंशा के अनुरूप नवनिर्मित मिथलेश कोल्ड स्टोरेज में आलू भण्डारण करने का लाभ मिलेगा तथा भण्डारण में किसानों की समस्यायों को ध्यान में रखते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित में तमाम योजनाएं संचालित कर उनका उत्थान कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की जमकर सराहना की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक कुमार सिंह एवं आदर्श गांव बांसा के प्रधान सम्पूर्णानंद सिंह के जनहित में कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेतों में मिथलेश कोल्ड स्टोरेज बनने से अब किसानों को आलू भण्डारण करने में काफी सहूलियत हो सकेगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक कुमार सिंह ने कहा कि मिथलेश कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल से कराये जाने पर खुशी है और हमारे काफी वर्षों से एक परिवार के रूप में मजबूत सम्बन्ध है और नरेश अग्रवाल जी का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहता है।कार्यक्रम के आयोजक सम्पूर्णानंद सिंह ने बताया कि आदर्शवादी बनना ही हमारा प्रयास रहता है उन्होंने बताया कि अपनी ग्राम पंचायत बांसा के विकास कार्यों की उपलब्धियों से जनपद में विशेष गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मिथलेश कोल्ड स्टोरेज में किसानों को आलू भण्डारण में कोई दिक्कत नहीं होने देंगे। आलू खराब होने की परिस्थितियों में भी हम किसानों को बाजार मूल्य की लागत से पूरा भुगतान करने के लिए संकल्पित हैं। इस दौरान नितिन अग्रवाल आबकारी मंत्री ने मुकेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता , मायाप्रकाश अग्निहोत्री, राहुल गुप्ता,डाक्टर श्याम सुंदर शर्मा, राहुल गुप्ता, भरत द्विवेदी,नन्दकिशोर गुप्ता मनीष तिवारी, बलराम, कमलेश ,रियाज अहमद, संजय अवस्थी, अरूण शुक्ला ,शरद कुमार, नरेन्द्र शुक्ला,अनुराग मिश्रा, कमले , रामनरेश आर्य,रविन्द्र शुक्ला, सन्दीप शुक्ला आदि उपस्थित समस्त पत्रकार बन्धुओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर सच्चिदानन्द सिंह, परमजीत सिंह पम्मी,विजय कुमार, कौशल किशोर समेत सभी गांवों के प्रधान,वीडीसी सदस्य व हजारों किसान मौजूद रहे।