पाकिस्तान में चुनाव के बाद प्रधानमंत्री चेहरे की तलाश शुरु हो गई है। इस बीच नवाज शरीफ ने भाई शाहबाज को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुना है।
नवाज की पार्टी PML-N की स्पोक्स पर्सन मरियम औरंगजेब ने कहा- नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए और बेटी मरियम नवाज को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।
यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हट गए। हालांकि भुट्टो ने कहा है कि वो PML-N को बाहर से समर्थन देंगे, लेकिन सरकार में शामिल नहीं होंगे। इसके बाद नवाज शरीफ ने PML-N को समर्थन देने वाली पार्टियों का शुक्रिया अदा किया।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिया गया, जबकि एक सीट NA-88 के नतीजों को खारिज कर दिया गया है। यहां 15 फरवरी को फिर से वोटिंग होगी। बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं।
PPP चेयरमैन बिलावल ने 11-12 फरवरी को लगातार दो दिन पार्टी की सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी के साथ मीटिंग की। इसके बाद 13 फरवरी की शाम अपने सियासी पत्ते खोले। कहा- हमने फैसला किया है कि हम PML-N को केंद्र में समर्थन देंगे। वो अपना प्रधानमंत्री बना सकते हैं। हम इस पद से अपना दावा भी वापस ले रहे हैं। इसकी वजह यह है कि हमें केंद्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी समर्थन नहीं मिला है।
बिलावल ने आगे कहा- मैं और मेरी पार्टी मुल्क में अब कोई नई परेशानी नहीं देखना चाहते। न हम फिर से चुनाव चाहते हैं। इसलिए हमने फैसला किया है कि हम प्रधानमंत्री पद नहीं मांगेंगे और न ही सरकार में शामिल होंगे। हालांकि, सीनेट का चेयरमैन और नेशनल असेंबली का स्पीकर हमारी पार्टी का होगा। इस फैसले की वजह भी यही है कि हम पाकिस्तान को मुश्किल से निकालकर उसे विकास के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं।
बिलावल ने माना कि हालिया चुनाव में धांधली हुई, और हम खुद इस मामले की जांच के लिए पार्टी की कमेटी बनाएंगे। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान में अब नए चुनाव की जरूरत नहीं और नई सरकार फौरन बननी चाहिए
PTI पार्टी के संस्थापक इमरान खान ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए PML-N, PPP या MQM से कोई बात नहीं करेगी। PTI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।
शाहबाज शरीफ ने 13 फरवरी की शाम को कहा था- नवाज शरीफ ही पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन देर रात नवाज ने शाहबाज को PM पद का उम्मीदवार घोषित किया।
शाहबाज शरीफ ने 13 फरवरी की शाम को कहा था- नवाज शरीफ ही पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन देर रात नवाज ने शाहबाज को PM पद का उम्मीदवार घोषित किया।
13 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहबाज शरीफ ने कहा था- मैं अब भी यही कहना चाहता हूं कि नवाज शरीफ ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही शाहबाज ने नवाज के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की उपलब्धियां भी गिनाईं।
निर्दलीयों के पार्टी में शामिल होने पर उन्होंने कहा- अगर कोई अपनी इच्छा से हमारे साथ जुड़ना चाहता तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। चुनाव में धांधली के आरोपों को खारिज करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा- खैबर पख्तूनख्वा में PTI समर्थक निर्दलीयों को बहुमत मिला। तो क्या वो गड़बड़ी से जीते हैं।
शाहबाज ने कहा- मेरी पार्टी की तरफ से निर्दलीय आजाद हैं। वो चाहें तो सरकार बना सकते हैं, हम विपक्ष में बैठने को तैयार हैं। लेकिन अगर वो ऐसा नहीं कर सकते तो दूसरी पार्टियां सरकार बनाएंगी। देश को इस वक्त आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां हैं और समय बहुत कम है। हमारी लड़ाई महंगाई, गरीबी, आतंकवाद और बेरोजगारी के खिलाफ है।