माधौगंज थाना के पास कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर मुस्कान आटो वर्कशॉप के पास स्थित एस आर हास्पिटल में क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू की माता विमला देवी ने पूजा अर्चना में प्रतिभाग कर फीता काटकर हास्पिटल का उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू की माताजी विमला देवी का मुख्य चिकित्सक डाक्टर प्रभात सिंह उर्फ शिवा, डाक्टर रवि यादव, रोहित पाल एवं कौशल किशोर सहित तमाम लोगों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका जोरदार अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सदस्य राज्य एकीकरण परिषद एवं सुभासपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने कहा कि एस आर हास्पिटल माधौगंज में जल्द ही आयुष्मान कार्ड लागू होने से गरीब मरीज भी सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ उठाते हुए बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं अर्जित कर सकेंगें उन्होंने कहा कि अब मरीज कानपुर लखनऊ भटकने के बजाय एस आर हास्पिटल माधौगंज में कम खर्च में ही अपना बेहतर इलाज कराकर पूर्णतः स्वस्थ हो सकेंगे। उन्होंने मरीजों के हित में बेहतर चिकित्सा सेवाओं के संसाधन जुटाने पर डॉक्टर प्रभात सिंह एवं एस आर हास्पिटल के सुयोग्य अनुभवी समस्त स्टाफ की प्रशंसा की। इस दौरान डाक्टर प्रभात सिंह ने कहा कि मरीजों का बेहतर इलाज करना मेरा संकल्प व मुख्य उद्देश्य है और हमेशा मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के तत्पर रहूंगा। हास्पिटल उद्घाटन अवसर पर कुल एक सौ पचास मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा तथा रोगियों के अनुसार निशुल्क आवश्यक जांचें भी की गई। इस अवसर पर माधौगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा, विवेक पटेल ब्लाक प्रमुख गंज मुरादाबाद, सुभासपा जिलाध्यक्ष धर्म सिंह अर्कवंशी, चिकित्सक रवि यादव, डाक्टर फिरोज अहमद, डाक्टर मोनू ,रोहितपाल के अलावा इन्द्रपाल, जगतपाल, आलोक पटेल, अनूप अर्कंवंशी,एवं एस. के. डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक सन्दीप कुमार, संगीत कुमार शिवानी सोनू , समेत दूर-दूर से गांवों से आये सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे।