भारत ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड पर 171 रन की बढ़त हासिल कर ली। शनिवार को टीम ने विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में पहली पारी में 336/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 396 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर पवेलियन भेज दिया।
मैच के दूसरे दिन कई रिकॉर्ड्स देखने को मिले। यशस्वी जायसवाल (209) भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। वहीं, जसप्रीत बुमराह के 6 विकेट ने उन्हें WTC के 100 विकेट क्लब में शामिल कर दिया।
- जायसवाल दोहरा शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बैटर
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सेंचुरी जमाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए है। उनसे पहले, 1993 में 21 साल 35 दिन के विनोद कांबली और 1971 में 21 साल 283 दिन के सुनील गावस्कर यह कारनामा कर चुके हैं।
कांबली ने 2 बार यंगेस्ट रहते दोहरे शतक लगाए। पहले 21 साल 35 दिन और फिर 21 साल 55 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी उनके बल्ले से आई। - 150+ विकेट क्लब के बेस्ट एवरेज में बुमराह नंबर-2
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 150 विकेट पूरे किए। वे बुमराह 150+ विकेट लेने वालों की लिस्ट में बेस्ट एवरेज रखने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए है। उनका एवरेज 20.28 है।
पहले नंबर पर इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स है। बार्न्स ने इंग्लैंड के लिए 1901 से 1914 तक टेस्ट क्रिकेट खेला और 16.43 की एवरेज रखी। - बुमराह सबसे कम गेंद में 150 विकेट लेने वाले भारतीय
बुमराह सबसे कम गेंद लेते हुए फास्टेस्ट 150 विकेट पूरे करने वाले भारतीय बने। उन्होंने 6781 बॉल, यानी 1130.1 ओवर में 150 विकेट पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम था। उन्होंने 7661 बॉल में 150 विकेट पूरे किए थे। - भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले चौथे लेफ्टी यशस्वी
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले चौथे लेफ्टी बैटर बने है। इससे पहले विनोद कांबली 2 बार डबल सेंचुरी लगा चुके है। वहीं, सौरव गांगुली और गौतम गंभीर 1-1 बार यह कारनामा कर चुके है। इन चारों के अलावा, भारत के लिए बेस्ट लेफ्टी स्कोर शिखर धवन के नाम है। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल के मैदान पर पहली पारी में 190 रन बनाए थे। - बुमराह का टेस्ट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपना तीसरा बेस्ट प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बुमराह ने 45 रन देकर 6 विकेट लिए। बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने किंग्स्टन के मैदान पर पहली पारी में 6 विकेट लिए थे। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। - WTC में 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बुमराह
जसप्रीत बुमराह WTC की ओवऑल टैली में 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले आर अश्विन यह कारनामा कर चुके हैं। WTC में सबसे ज्यादा विकेट नाथन लायन के नाम है। लायन ने 41 मैचों में 174 विकेट लिए हैं।