इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को इसकी पुष्टी की। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि जैक दूसरे टेस्ट के उपलब्ध न हों, लेकिन मुझे भरोसा है कि जैक की गैरमौजूदगी में युवा उनकी जिम्मेदारी को पूरा करेगा।
गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन जारी हो सकती है। दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। 5 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।
जैक लीच ने बुधवार को विशाखापट्टनम में टीम के साथ प्रैक्टिस नहीं की। वे हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए। इसके बावजूद उन्होंने दूसरी पारी में 10 ओवर बॉलिंग कर एक विकेट निकाला था।
लीच अगर दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके तो उनकी जगह 20 साल के स्पिनर शोएब बशीर को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बशीर वीजा नहीं मिलने के कारण पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। वह शनिवार को ही टीम के साथ जुड़ गए और अब टीम के साथ विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।
बशीर को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं है। उन्होंने अब तक महज 6 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनमें उनके नाम 10 विकेट हैं। वह ऑफ स्पिन बॉलिंग करते हैं।
लीच हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे। उन्हें घुटने पर चोट लगी, जिसके बाद वह घुटने पर पट्टी बांधकर प्रैक्टिस करते नजर आए थे। चोट के बावजूद वह दूसरी पारी में बॉलिंग करने उतरे और 10 ओवर गेंदबाजी की। इतना ही नहीं उन्होंने पूरे मैच में फील्डिंग भी की।
लीच ने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा था। टीम ने भारत को 28 रन के अंतर से टेस्ट हराया और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली।
इंग्लैंड टीम के ओपनर जैक क्रॉले ने कहा कि लीच अगर नहीं खेल सके तो टीम को नुकसान होगा। वह सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके नहीं होने से फर्क पड़ेगा। लेकिन टीम में और भी स्पिनर्स मौजूद हैं, जो उनकी कमी पूरी करेंगे।
टीम इंडिया को भी दूसरे टेस्ट से पहले झटका लग चुका है। लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और बैटर केएल राहुल इंजरी के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह स्क्वॉड में सरफराज खान और सौरभ कुमार को शामिल किया गया। स्क्वॉड में रजत पाटीदार भी शामिल हैं। रजत और सरफराज में किसी एक को दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है