जीवन दायिनी 108 उत्तर प्रदेश एम्बुलेंस समय समय सेवा देकर जनजीवन देने का काम करती रहती है इसी प्रकार की घटना औरैया जिले से आई है जिसमें एम्बुलेंस कर्मचारी ने लखनऊ हेड ऑफिस उपस्थित डॉक्टर की सलाह लेकर एक 90 वर्ष के बुजुर्ग की जान बचाई बुजुर्ग को जिला अस्पताल औरैया
100 शैय्या से लाला लाजपतराय हॉस्पिटल कानपुर के लिए रेफर किया गया परिवार जनों 108 पर कॉल करके 108 एंबुलेंस की मांग की 108 की एम्बुलेंस समय पर पहुंच कर बुजुर्ग मरीज रामसेवक निवासी गोविन्द नगर औरैया को एम्बुलेंस में भर्ती कर कानपुर के लिए रवाना हुई तथा रास्ते में मरीज की हालत नाजुक होने पर एम्बुलेंस कर्मचारी गौरव ने तुरंत डॉक्टर की सलाह से मरीज को सी पी आर देकर मरीज को पुनर्जीवन दिए
जिसके लिए परिवार जनों ने एम्बुलेंस कर्मचारी को धन्यवाद दिया तथा प्रोग्राम मैनेजर अंकुश बाजपेई ने अपने कर्मचारी की सराना की और बताया कि एम्बुलेंस सेवा ऐसे ही कार्य करती रहेगी