अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से अनुपालन प्रगति की समीक्षा करते हुए जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गयी प्रवर्तन की कार्रवाई व ओवर स्पीड़िंग रोकने के लिए क्या उपाय किए गए है, की जानकारी प्राप्त की। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा दिसम्बर माह-2023 में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रवर्तन कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया एवं उनके द्वारा बताया गया कि आगे भी इसी प्रकार के अभियान चलाये जाते रहेंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं की जांच पुलिस, परिवहन व पीडब्लूडी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की जायेगी। यह भी बताया गया कि निरंतर नाबालिग रिक्सा चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान ठीक ढंग से करने के साथ ओवर स्पीडिंग, रांग साइड ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने डिवाइडर पर पेंट व रिफ्लेक्टर लगाये जाने व टूटे हुए डिवाईडरों की मरम्मत कराये जाने के लिए कहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विगत बैठक में लोगो के द्वारा अपनी सुविधानुसार तोड़े गए डिवाईडरों को बंद कराने जाने के लिए दिए गए निर्देश के अनुपालन में कृतकार्यवाही की जानकारी प्राप्त की, जिसपर बताया गया कि नॉजरेथ हॉस्पिटल, बिग बाजार के सामने, पत्थर गिरजाघर के पास के पास बनाये गये अवैध कटों को बंद करा दिया गया है। यह भी अवगत कराया गया कि कंटोण्मेंट बोर्ड द्वारा बनाये गये कमर तोडू ब्रेकर को हटा दिया गया है एवं प्रयागराज-प्रतापगढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर फाफामऊ से तेलियरगंज तक रोड मार्किंग एवं कैट आई का कार्य करा दिया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सड़क पर बनाये जाने वाले रम्बल स्ट्रिप को निर्धारित मानक के अनुरूप ही बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से विद्यालयों में स्कूली वाहनों की फिटनेस व गाइडलाइन का पालन करवायें जाने के लिए कहा है।
बैठक में टीआई अमित कुमार के द्वारा एक्स, वाई, टी, जंक्शन प्वाइंटों पर वार्निंग रम्बल स्ट्रीप लगाये जाने व शहर में सड़कों के किनारे निर्माणाधीन प्रोजेक्टों को इस प्रकार बनाया जाये कि जिससे कि टैफिक जाम की समस्या न उत्पन्न हो, का सुझाव दिया गया। टेम्पो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे ने पत्रिका मार्ग पर कट की समस्या एवं कचहरी रोड पर जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने के उपायों के बारे में सुझाव दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को कोहरे के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुश्री अल्का शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह, डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी, पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता व अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा महामंत्री रमाकांत रावत, संगठन मंत्री शिवम रावत व अन्य लोग उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858