आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, रोहित शेट्टी, माधुरी दीक्षित-डॉ श्रीराम नेने, आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स पहुंचे। रणबीर ने धोती-कुर्ता पहने और एक शॉल लिए नजर आए। वहीं, आलिया नीले रंग की साड़ी में मैचिंग शॉल लिए बेहद सुंदर लग रही थीं।
बता दें अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स को इनविटेशन भेजा गया था। इन सेलेब्स में ये नाम शामिल हैं। अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, आलिया भट्ट- रणबीर कपूर, रामचरण, रजनीकांत, टाइगर श्रॉफ-जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, कंगना रनोट, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, मधुर भंडारकर, मोहनलाल, चिरंजीवी, यश, प्रभास और धनुष इन सभी सेलेब्स को इनविटेशन भेजा गया।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे। कपल ने एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए पैपराजी के सामने पोज दिया। हमेशा की तरह कपल एक साथ बेहद खूबसूरत दिखे।
माधुरी दीक्षित पति श्रीराम माधव नेने के साथ अयोध्या पहुंचीं। माधुरी पीली साड़ी पहने दिखीं तो वहीं पति ऑफ वाइट और मरून पठानी सूट में खूब जंच रहे थे।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अमिताभ बच्चन भी पहुंचे। इस दौरान वो कुर्ता पजामा पहने कार से उतरते हुए दिखाई दिए। बता दें अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं।
एक्टर आयुष्मान खुराना कुर्ता-पजामा पहने सदरी और शॉल के साथ अपना लुक कंप्लीट किया।
जैकी श्रॉफ हमेशा की तरह हाथ में मनीप्लांट का पौधा लिए नजर आए। एक्टर समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे हैं। इस दौरान वो ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए।
खबरों के मुताबिक प्राम प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 4000 तपस्वियों और बड़ी हस्तियों सहित लगभग 7000 मेहमानों को इनवाइट किया गया। वहीं PTI ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के हवाले से जानकारी दी है कि राम मंदिर के निर्माण पर अब तक 1,100 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं।
हालांकि, अभी मंदिर का पूर्ण निर्माण करने के लिए 300 करोड़ रुपए की और जरूरत होगी। अब तक इस मंदिर निर्माण के लिए कई आम और खास लोगों ने योगदान दिया है। अक्षय कुमार, अनुपम खेर, पवन कल्याण और गुरमीत चौधरी सहित कई सेलेब्स ने भी मंदिर के निर्माण में अपना दान दिया है