हरदोई में कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, कई लेट

इटावा : पिछले कई दिनों की अपेक्षा रविवार को सुबह से लेकर दोपहर तक कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिला। इसका यातायात पर काफी असर पड़ा। दिन में भी चालक वाहन की हेड लाइट जला कर निकले। शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। यात्रियों को ठंड के बीच घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। दोपहर 12 बजे धूप निकलने पर राहत मिली।

दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें काफी विलंब से आ रही हैं। इनमें स्वर्ण शताब्दी ढाई घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 14 घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस व महानंदा, मुरी एक-एक, वैशाली 10 घंटे, मगध 11 घंटे, कालका- हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दो- दो घंटे लेट रहीं। इसी प्रकार टूंडला-कानपुर मेमू दो घंटे, आगरा- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे की देरी से आईं। कानपुर से इटावा आने वाली ट्रेनों में कैफियत साढ़े 11 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 11 घंटे, गोमती एक्सप्रेस पांच, हावड़ा- कालका नेताजी एक्सप्रेस तीन घंटा, जम्मू- संबलपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटा की देरी से चलीं।

सुबह घना कोहरा होने की वजह से दिन में साढ़े दस बजे वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा। रविवार का अवकाश होने की वजह से सड़कों पर दिन में 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही काफी कम रही। दोपहर 12 बजे धूप निकलने पर लोगों को काफी राहत मिली।