जिला हरदोई के कस्वा साडी में घने कोहरे के बीच पड़ रही कड़ाके की सर्दी में चोरों ने एक ही रात में सराफा की तीन दुकानों को निशाना बनाया। चोर इन दुकानों से कई लाख रुपये के जेवर ले गए। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का जायजा लिया और दुकान मालिकों से पूछताछ की।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धोंधी निवासी मधुर द्विवेदी की सांडी तिराहा पर सराफा की दुकान है। उन्होंने बताया कि रात में चोरोें ने दुकान को निशाना बना लिया। मधुर का दावा है कि दुकान से 26 किलो चांदी और 750 ग्राम सोना चोरी हुआ है। जब अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र मौके पर पहुंचे और मधुर से बातचीत की तो कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिला। प्राथमिक जांच में लगभग दो किलो चांदी और 22 ग्राम सोना चोरी होने की बात सामने आई है।
श्रीमऊ के प्रधान रविंद्र कुमार के पुत्र देवेश की भी सांडी-हरपालपुर मार्ग पर सराफा की दुकान है। इस दुकान से चोर 2600 ग्राम चांदी, 22 ग्राम सोना और तीस हजार रुपये चुरा ले गए। इसी दुकान के पास में जनकपुरवा निवासी विपिन कुमार की भी सराफा की दुकान है। यहां से चोर एक किलो चांदी, पांच ग्राम सोना और पांच हजार रुपये ले गए। नोनखारा निवासी अनिल कुमार की परचून की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश की। दुकान के ताले तोड़ दिए थे, लेकिन इसी बीच किसी के उधर से गुजरने पर चोर भाग गए।
घटना की जानकारी रविवार सुबह होने पर सीओ बिलग्राम सतेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष सांडी छोटेलाल ने मौके का जायजा लिया। दोपहर में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया हैं। दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।