लखनऊ में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी पर 12 सेकेंड में 17 बार कैंची से वार किया। डालीगंज में बीच रोड पति वार करता रहा, आसपास कई लोग देखते रहे। थोड़ी देर में दो लोग बीच-बचाव के लिए आए। लेकिन, वह वार करने से रुका नहीं। रोकने वालों को धमकी देता हुआ भाग गया। पूरी वारदात पास ही लगे एक ब्यूटी पार्लर के CCTV में कैद हुई है। घटना रविवार की है। इसका CCTV शुक्रवार रात सामने आया है। पुलिस CCTV और घायल पत्नी के बयान के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर ली है।
डालीगंज के बरौलिया निवासी बृजमोहन निषाद ने रविवार सुबह पत्नी सुमन लंबेश्वर पार्क के पास कैंची से हमला बोल दिया था। जब वह पैदल पनीर लेने जा रही थी। CCTV में दिख रहा है कि मुंह लपेटे बृजमोहन निषाद उर्फ दुर्बुल ने सुमन को पीछे से पकड़ लिया, जिसके बाद लगातार 17 बार ताबड़तोड़ सीने, हाथ और गर्दन पर वार किए थे।
सुमन खुद को बचाने की कोशिश की, पर वो नहीं रुका। सुमन के जमीन पर गिरने के बाद भी कैंची से वार करता रहा। एक राहगीर ने उसे बचाया। बेटे राहुल निषाद ने उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना के बाद से महिला इतनी डरी है कि कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। इंस्पेक्टर हसनगंज बृजेश सिंह का कहना है कि सुमन के बेटे राहुल निषाद की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। जांच में जुटी पुलिस की टीम ने बृजमोहन को कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया है।
परिजनों के मुताबिक, बृजमोहन शराब का आदी है। जिसको लेकर घर में आए दिन विवाद करता था। घटना वाले दिन भी शराब के लिए पैसे न देने के चलते ही हमला किया। बेटे राहुल के मुताबिक पिता बृजमोहन निजी बस चालक है। रविवार सुबह मां सुमन से शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे। उनके मना करने पर घटना को अंजाम दिया।परिजनों का कहना है कि एक माह पहले भी उसने घर में बहुत हंगामा किया था। सुमन ने उसकी मारपीट से तंग आकर हसनगंज थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर समझौता करा दिया था।