रायबरेली : घर घर पहुंचाया जा रहा है पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्रका



नसीराबाद विकास खण्ड छतोह के ग्राम सिसनी भुवालपुर, बेवल तथा सराय में भव्य पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।22 जनवरी को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भगवान राम के नए विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। आरएसएस , विहिप, बजरंग दल व भाजपा के लोग पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्रक घर घर पंहुचा रहे हैं। इस संबंध में निकाली गई सुसज्जित कलश यात्रा में आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ उमडी। डीजे पर बज रहे श्रीरामभक्ति के गीतों के साथ शोभा यात्रा हनुमान मंन्दिर से भुवालपुर ,पूरे शुक्लन , धर ई चौराहा, पिछवरिया, भैनापुर, पूरे गौरी, पूरे बैजनाथ, बसतापुर,पूरे रानी का भ्रमण कर वापस हनुमान मंदिर तक पहुंची ।इस दौरान महिलाएं व पुरुष सर पर अक्षत कलश को लिए चल रहे थे यात्रा के दौरान पुलिस टीम साथ रही। 22 जनवरी को राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों और समीप के मंदिरों में पूजा अर्चना करने और शाम को अपने घर के बाहर कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाकर दिवाली जैसा पर्व मनाने को कहा जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रुप से ग्राम सभा कार्यवाहक राम मूरत मिश्रा ,सनी सिंह, संदीप सिह, दादा तिवारी, उमाशंकर तिवारी, त्रिभवन तिवारी, राकेश यादव हरिकेश, आदि राम भक्त शामिल रहे वहीं बेवल में समर बहादुर सिंह, दिवाकर सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, दिलीप सिंह और सराय में आयोजक अखिलेश सिंह, रविंद्र मौर्य, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव आदि ने विनोद खंड संघ चालक बिनोद कुमार तिवारी और खंड समरसता प्रमुख सुधीर जी द्वारा अक्षत वितरण संपन्न कराया।