सपा विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव ने क्या संकेत दिए

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती और अखिलेश की चुनावी राहे फिर मिलने की संभावना बनने लगी है। सपा विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव ने यही संकेत दिए। उन्होंने कहा, “मायावती उम्र में हमसे बड़ी हैं। वे बड़ी नेता हैं और हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए।”
अखिलेश यादव ने विधायकों से कहा, “कांग्रेस BSP से बात कर रही है। अगर बसपा INDIA गठबंधन में शामिल होती है तो हमें कोई परहेज नहीं है। मायावती को लेकर मेरे बयान को गलत समझ गया। कोई भी सपा का नेता मायावती को लेकर बयानबाजी ना करें।”
मंगलवार को INDIA गठबंधन की बैठक दिल्ली में हुई। इसमें शामिल होने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “बहुत ही अच्छे माहौल में बातचीत हुई। 12 जनवरी को फिर सब एक साथ बैठेंगे। गठबंधन में कांग्रेस, सपा और रालोद हैं। अमेठी/रायबरेली सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी गईं हैं।
बैठक में विधायकों से संभावित प्रत्याशियों के बारे में बंद लिफाफे में सुझाव लिए गए, अब आगे पढ़ते हैं अखिलेश यादव ने क्या-कुछ कहा है…
सपा अपने कई विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतारेगी। यह संकेत अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई विधायकों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उतनी ही सीटें दी जाएंगी, जितने पर उसके पास जीतने वाले प्रत्याशी होंगे। अपने नेताओं को अखिलेश ने बेरोजगारी और महंगाई सरीखे आमजन के मुद्दों पर ही केंद्रित रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि भाजपा के धर्म से संबंधित किसी मुद्दे में न फंसें। विधायकों से संभावित प्रत्याशियों के बारे में बंद लिफाफे में सुझाव भी लिए गए।
आंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, कौशांबी से इंद्रजीत सरोज, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, उन्नाव से अनु टंडन, फतेहपुर से नरेश उत्तम, गोरखपुर से काजल निषाद, मुरादाबाद से एसटी हसन (वर्तमान सांसद), बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, घोसी से राजीव राय व बस्ती से राम प्रसाद चौधरी को टिकट मिल सकता है।
वहीं सलेमपुर से रमा शंकर विद्यार्थी, गाजीपुर से अफजल अंसारी का लड़ना तय माना जा रहा है। बलिया से सनातन पाण्डेय या अम्बिका चौधरी में किसी एक को टिकट मिल सकता है।
अखिलेश यादव ने बैठक में कांग्रेस को 10 व रालोद को 8 सीटें देने का भी संकेत दिया। अखिलेश ने कहा कि जयंत 8 सीटें मांग रहें है, वो मेरे विश्वसनीय साथी हैं, उन्हें 8 सीटें दी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस को 10 सीटें देने का संकेत दिया। अन्य सहयोगियों में 2 से 3 सीटें दी जाएंगी। ऐसे में तय है कि सपा 80 में से 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को नगीना से लड़ाया जा सकता है।
इंडिया गठबंधन से बातचीत के बीच अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की जीत का ताना बाना बुनने को फीड बैक लेना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी अपने खास जनाधार वाली सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम भी तय कर रही है। पार्टी जल्द प्रत्याशियों की एक सूची मकर संक्रांति के आसपास जारी कर सकती है।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के धर्म के मुद्दे पर बयानों का मुद्दा एक बार फिर उठा। सूत्रों के मुताबिक बैठक में कई विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों को लेकर शिकायत की। अखिलेश ने ऐसी बातें दोबारा न होने देने का आश्वासन दिया।