जगदंबा सिंह, ए.डी.एम (एफ/आर), प्रयागराज एवं डीसीसी/ डीएलआरसी के सदस्यों ने नाबार्ड द्वारा तैयार संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 का विमोचन किया। जगदंबा सिंह, ए.डी.एम (एफ/आर), प्रयागराज एवं अनिल मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक (एल.डी.ओ.), भारतीय रिजर्व बैंक ने ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान नाबार्ड द्वारा तैयार की गयी संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2024-25 का विमोचन किया। यह योजना नाबार्ड द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बैंकरों एवं ज़िले के अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद बनाई गई है। जगदंबा सिंह, ए.डी.एम (एफ/आर), प्रयागराज एवं सहायक महाप्रबंधक (एल.डी.ओ.), भारतीय रिजर्व बैंक ने डी.सी.सी/ डी एल आर सी बैठक में सभी बैंक योजनाओं, सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लंबित आवेदनों एवं अन्य शिकायतों की समीक्षा की। ज़िला अधिकारी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बैंको को प्रोत्साहित किया।
नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबन्धक अनिल शर्मा ने बताया की वर्ष 2024-25 में प्रयागराज ज़िले में प्राथमिकता क्षेत्र के लिए ₹ 1182516.41 लाख के बैंक ऋण की संभाव्यता का अनुमान लगाया गया है। इसमें कृषि क्षेत्र हेतु ऋण, कृषि संबंधी अन्य गतिविधियों जैसे डेयरी, सिचाई, कृषि यंत्रीकरण, भूमि विकास, मुर्गी पालन, मछली पालन एवं भंडारण आदि के अतिरिक्त लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों की लिए एवं अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र जैसे शिक्षा, आवास, नवीकरणीय ऊर्जा आदि के लिए बैंक ऋण का अनुमान लगाया गया है।
बैठक में अग्रणी ज़िला विकास प्रबन्धक समीर पात्रा ने बताया की ऋण योजना के अनुसार वर्ष 2024-25 के लक्ष्य 01 अप्रैल 2024 से पहले सभी बैंकों को दे दिये जाएँगे। उन्होने इस तिमाही में बैंकों द्वारा की गयी प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों एवं बैंकों के अधिकारियों ने भाग लिया।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858