नुपुर शिखरे, बीते कुछ दिनों में आपने यह नाम काफी सुना होगा और सुना भी क्यों ना हाे? आखिरकार ये वही शख्स हैं जो 3 जनवरी को आमिर खान के दामाद बन चुके हैं। बुधवार रात नुपुर ने आमिर की बेटी आयरा से शादी की है। दोनों ने मुंबई के फेमस होटल ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की। जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करके दोनों ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ हो गए।
हालांकि कम ही लोग नुपुर और आयरा के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं। तो इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आमिर के दामाद नुपुर शिखरे करते क्या हैं और आयरा के साथ उनकी लव स्टोरी कब, कहां और कैसे शुरू हुई।
38 साल के नुपुर पुणे के रहने वाले फेमस सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर और कंसल्टेंट हैं। उन्होंने पुणे के ही एस.डी. कटारिया हाई स्कूल से पढ़ाई की और फिर मुंबई के आर.ए. पोद्दार कॉलेज और कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया।
नुपुर को बचपन से ही स्पोर्ट्स में इंट्रेस्ट था और वो स्कूल लेवल के टेनिस प्लेयर थे। उन्होंने पुणे के मार्शल आर्ट्स स्कूल Capoeira से ट्रेनिंग भी ली। स्कूल के बाद नुपुर नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर बन गए और वो इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते थे, पर जब 2004 में वो पुणे से मुंबई शिफ्ट हुए तो उनका इंट्रेस्ट फिल्म मेकिंग की तरफ बढ़ा।
नुपुर ने कुछ शॉर्ट फिल्में बनाईं, जिसके बाद उनको एक मराठी फिल्म डायरेक्टर ने अपने असिस्टेंट के तौर पर जॉब दी। 2018 में नुपुर ने डिज्नी इंडिया के टीवी शो अलादीन में बतौर एक्शन डायरेक्टर भी काम किया। इसी बीच नुपुर ने उस जिम में बतौर फिटनेस ट्रेनर काम करना भी शुरू कर दिया जहां वो वर्कआउट के लिए जाते थे।
एक इंटरव्यू में नुपुर ने बताया था कि करियर की शुरुआत में वो बांद्रा में अपना बिजनेस कार्ड बांटा करते थे। वो उस एरिया के जिम में वैकेंसी ढूंढ रहे थे। इसके बाद 28 मार्च 2008 में पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उन्हें अपना पर्सनल ट्रेनर अपॉइंट कर लिया और यहां से नुपुर की लाइफ में बहुत बड़ा चेंज आया।
सुष्मिता के बाद बॉलीवुड के कई और सेलेब्स ने भी नुपुर को अपने फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर हायर करना शुरू किया। और इसी तरह एक दिन वो आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव के एक्सपर्ट बने। और यहां से शुरू हुई नुपुर और आमिर की बेटी आयरा की लव स्टोरी।
आमिर और किरण के साथ-साथ नुपुर उनकी भतीजी जायन मैरी खान और बेटी आयरा के भी फिटनेस एक्सपर्ट रहे। दोनों की पहली मुलाकात 2017 में हुई। हालांकि तब आयरा पहले से ही एक रिलेशनशिप में थीं। इसी साल नुपुर ने सोशल मीडिया पर आयरा के साथ अपना पहला फोटो शेयर किया था जिसमें नुपुर और आयरा के अलावा जायन मैरी, नुपुर के दोस्त अभिषेक, ‘मिर्जापुर’ फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी और उनके पति चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचीता भी नजर आ रहे हैं। ये फोटो 2017 में ली गई थी।
इसके बाद 2020 में लॉकडाउन में आयरा , पिता आमिर के घर शिफ्ट हो गईं। इसके बाद इसी साल नुपुर-आयरा ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में आयरा ने कहा था, ‘शुरुआत में मैं नुपुर को डेट नहीं करना चाहती थी क्योंकि मेरे दिमाग में यह श्योर था ही नहीं कि मैं उन्हें डेट करूं या नहीं। पर नुपुर ने मुझे स्पेस ही नहीं दी बल्कि मेरे लिए स्पेस बनाई भी। नुपुर ने मेरे साथ काफी वक्त बिताया।
कई बार ऐसा हाेता था कि 23 साल की होने के बावजूद भी मैं 6 साल की बच्ची की तरह बिहेव करती थी, पर नुपुर पेशेंस के साथ सुनते थे कि मैं आखिर कहना क्या चाहती हूं। उन्होंने उस दौर में मेरी बहुत मदद की है। इसके बाद हमारे बीच इमोशनल बाॅन्ड बना और फिर मैंने उन्हें वो सब कुछ बता दिया जो मेरे दिमाग में चल रहा था। इसके बाद हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।’
2021 में आयरा ने पहली बार इस रिश्ते को लेकर पब्लिकली हिंट दी जब उन्होंने नुपुर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें प्यार से पोपाय बुलाया। दोनों पहले ही एक-दूसरे के फैमिली मेंबर्स से मिल चुके थे, पर पब्लिकली इस रिश्ते को आमिर की एक्सेप्टेंस का टैग तब लगा, जब दोनों ने फेस्टिवल के दौरान एक-दूसरे के फैमिली मेंबर्स के साथ फोटोज शेयर किए।
इसके बाद सितंबर 2022 में नुपुर ने आयरा को इटली में प्रपोज किया। नुपुर वहां आयरनमैन इटली कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने गए थे। इस सरप्राइज प्रपोजल का वीडियाे आयरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। दो ही महीने बाद नवंबर 2022 में दोनों ने इंगेजमेंट कर ली।
बीते 3 नवंबर को कपल ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत केलवन सेरेमनी से की। इस मौके पर आयरा की मां और आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता, नुपुर की मां प्रीतम शिखरे, आमिर की भतीजी जायन मैरी और आयरा की दोस्त व एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी मौजूद रही थीं। इस खास मौके पर आयरा ने मराठी साड़ी के साथ पेशवाई नथ पहनी। वहीं उनके मंगेतर नुपुर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे।
आयरा और नुपुर की केलवन सेरेमनी की फोटो। केलवन सेरेमनी को प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत के तौर पर माना जाता है जहां होने वाले दूल्हा-दुल्हन के परिवार एक दूसरे को इनवाइट करते हैं।
1997 में जन्मीं आयरा 26 साल की हैं और नुपुर से 12 साल छोटी हैं। जब आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना का तलाक हुआ तब इरा 5 साल की थीं। मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से अर्ली एजुकेशन लेने के बाद 2016 में आयरा नीदरलैंड्स के यूनिवर्सिटी कॉलेज यूट्रेक्ट से बैचलर डिग्री करने पहुंचीं। हालांकि उन्होंने इसे बीच में ही ड्रॉप कर दिया और मुंबई आकर थिएटर आर्ट्स जॉइन कर लिया।
नुपुर से पहले आयरा, मिशाल कृपलानी को डेट कर रही थीं। आयरा ने ही एक फैन के साथ हुए आस्क मी सेशन में मिशाल के बारे में जानकारी दी थी। दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस ब्रेकअप के बाद ही आयरा डिप्रेशन में चली गई थीं और फिर उनकी जिंदगी में नुपुर आए। नुपुर ने आयरा को मेंटली भी बूस्ट अप करके काफी सपोर्ट दिया।
2018 में आयरा को क्लिनिकल डिप्रेशन डायग्नोज हुआ था। इसी साल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी थी। इस दौरान आयरा कई बार सोशल मीडिया पर अलग-अलग वजहों से ट्रोल भी की गईं।मुंबई आकर आयरा कुछ सालों तक फ्रीलांस असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं। फरवरी से अप्रैल 2020 तक आयरा ने फिल्ममेकर जोया अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी टाइगर बेबी फिल्म्स में भी सेकेंड असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया।
इसके बाद 2021 में आयरा ने अगस्तु फाउंडेशन की शुरुआत की। आयरा इसकी CEO और डायरेक्टर हैं। आयरा का यह फाउंडेशन मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर लोगों की मदद करने का काम करता है। आयरा को हाल ही में प्रेस्टीजियस CSR जर्नल इंस्पायरिंग यूथ अवॉर्ड से नवाजा गया था।
आयरा को हमेशा से ही एक्टिंग से ज्यादा फिल्ममेकिंग और बिहाइंड कैमरा एक्टिविटीज में इंट्रेस्ट रहा है। वो थिएटर में भी बैक स्टेज ही एक्टिव रहा करती थीं। हालांकि उनके भाई और आमिर-रीना के बेटे जुनैद का जरूर एक्टिंग में रुझान है। 31 साल के जुनैद फिल्म ‘महाराजा’ से डेब्यू करेंगे। इसके अलावा वो साउथ की पॉपलुर एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। आयरा और जुनैद ने साथ में भी थिएटर किया है।