सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद भाजपा के मंत्री और नेताओं ने पलटवार किया है। अयोध्या पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से न तो सनातन कमजोर होगा और न ही भव्य राम मंदिर का निर्माण ही रुकेगा। ऐसा लगता है कि भगवान ने उनकी मति का हरण कर लिया है।
डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख दीना, ताकी मति पहले हर लीना…। डिप्टी सीएम ने कहा कि लगता है कि उनकी बुद्धि का हरण कर लिया गया है। उनको ये समझ में नहीं आ रहा है क्या बोलना चाहिए क्या नहीं।
ऐसे बयान देकर कोई सनातन को न कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है। न हिंदुत्व को कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है और न ही भव्य राम मंदिर के निर्माण को रोक सकता है।
वहीं, दूसरी तरफ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इस बयान को हिंदुस्तान के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे। ये बयान बहुत ही दुखद है। समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव को इस पर जवाब देना चाहिए मैं तो कहता हूं सनातन धर्म को मिटाने वाले खुद मिट गए।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इस तरीके का बयान देकर सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है और स्वामी प्रसाद मौर्य शुरू से ही सनातन विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।