प्रयागराज*प्रकृति से करें प्रेम _ माननीय सांसद चंद्रशेखर आजाद पार्क राजकीय उद्यान प्रयागराज में दो दिवसीय कोलियस एवं गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी का उदघाटन, श्रीमती केशरी देवी पटेल माननीय सांसद फूलपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल द्वारा उपस्थित जनमानस को प्रकृति से प्रेम करने के लिए प्रेरित किया गया। गुलदावदी की कासा ग्रांडा एवं हल्दीघाटी प्रजाति के फूलों को मनमोह क बताते हुए मुख्य अतिथि ने प्रकृति से प्रेम करने की सलाह दी। उपनिदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज डॉ कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा गत वर्षो की तुलना में इस वर्ष व्यक्तिगत प्रतिभागियों द्वारा अधिक संख्या में प्रतिभाग किए जाने का मुख्य कारण फूलों के प्रति लोगों की बढ़ रही रुचि को इसका प्रतीक माना । प्रदर्शनी में रखे हुए फूलों की जजिंग का कार्य डॉ विश्वनाथ, विभागाध्यक्ष उद्यान विज्ञान विभाग कुलभास्कर आश्रम महाविद्यालय प्रयागराज, डॉ मनोज कुमार सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी, वी0के0 सिंह औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज एवं श्रीमती उषा रानी गुप्ता पर्यावरण विशेषज्ञ द्वारा किया गया। प्रदर्शनी को कुल 27 वर्गों में विभक्त किया गया । सभी वर्गों को मिलाकर कुल 106 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। सभी वर्गों को मिलाकर प्रदर्शनी का सर्वश्रेष्ठ पुष्प कासा ग्रांडा प्रजाति बैंड स्टैंड इकाई राजकीय उद्यान को चयनित गया तथा गुलदावरी का राजा स्नोवाल प्रजाति तथा रानी हल्दीघाटी प्रजाति का पुरस्कार भी बैंडस्टैंड इकाईको चुना गया । इसके अलावा राजकीय वर्गों में प्रथम पुरस्कार बैंडस्टैंड इकाई राजकीय उद्यान का रहा तथा व्यक्तिगत वर्ग में वंदना वोहरा को प्रथम पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण उद्यान अधीक्षक उमेश चन्द्र उत्तम द्वारा किया गया।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858