भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोरखपुर और बस्ती जिले के दौरे पर है।2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में बीजेपी संगठन के पदाधिकारी और क्षेत्र समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11:15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे उसके बाद हेलीकाप्टर से बस्ती पहुंचकर वहां शाहिद सत्यवान स्टेडियम में आयोजित हो रहे सांसद खेल महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
गोरखपुर में पार्टी पदाधिकारी के साथ करेंगे बैठक
2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गोरखपुर का दौरा काफी यह माना जा रहा है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र से 2024 की चुनाव का बिगुल बजा दिया तो वहीं दूसरी तरफ जेपी नड्डा सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 जिलों के अध्यक्ष के साथ ही अलग-अलग अभियानों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। इन सभी से जहां एक तरफ 24 की तैयारी को लेकर जायजा दिया जाएगा और आगामी रणनीतियों से अवगत कराया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी शामिल होंगे।