राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। वहीं इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, पूर्व डिप्टी दिनेश शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कहा, हर गांव में लाभार्थियों का सम्मान और विभिन्न योजनाओं से अब तक छूटे हुए पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है। जिससे देश के विकास में सबकी भागीदारी हो सके।
एक लाभार्थी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश की ‘आत्मनिर्भर’ महिलाएं न केवल अपना भरण-पोषण कर रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी वरदान बन रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे प्रतिबद्ध और कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए लगातार काम कर रही है।
कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री की यह तीसरी बातचीत है। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।