लाइव परफॉर्मेंस में 30 साल के इस सिंगर की मौत, अचानक स्टेज स्टेज पर गिरे

मुंबईः 31 मई 2022 को सिंगर केके ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. कोलकाता के नज़रुल मंचा में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान केके की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

लेकिन, यहां डॉक्टर्स ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया. इस खबर से चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. अब ब्राजील से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. इस खबर ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. बुधवार को एक ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौत हो गई. 30 साल के पेड्रो हेनरिक ब्राजील के एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे. लोग उनकी परफॉर्मेंस को एंजॉय कर रहे थे. खुद सिंगर भी पूरी तरह ठीक लग रहे थे.

लेकिन, परफॉर्मेंस के दौरान ही पेड्रो अचानक पीछे की तरफ बैंड हुए और फिर गिर गए और इसी दौरान उनकी मौत हो गई. ये पूरी घटना कैमरे में भी कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में पेड्रो को स्टेज पर खड़े होकर गाते देखा जा सकता है. इस बीच वह ऑडियंस के साथ मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पेड्रो Vai Ser Tao Lindo नाम का चर्चित गाना गा रहे होते हैं. तभी कुछ ऐसा होता है, जो काफी चौंकाने वाला था.

व्हाइट पैंट-सूट पहने पेड्रो बाहें फैलाते हैं, लोग उनके साथ सुर में सुर मिलाते हैं. तभी वह एक लंबा नोट लेते हैं, थोड़ा रुकते हैं और फिर उनका बैलेंस बिगड़ता है और वह स्टेज पर गिर जाते हैं. पेड्रो के साथ खड़ा गिटारिस्ट उन्हें देखता ही रह जाता है. हेनरिक के गिनरे के बाद उन्हें तुरंत नजदीक के क्लीनिक ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले पेड्रो ने अपने दोस्त से कहा था कि वह ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं. वह बहुत थके हुए हैं. हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल Todah Music ने भी सिंगर की मौत के संबंध में बयान जारी किया है. लेबल ने रेडियो 93 से बातचीत में बताया कि पेड्रो को काफी खतरनाक हार्ट अटैक आया था. इसी के चलते उनकी जान गई. लेबल ने सिंगर को लेकर कहा कि वह एक खुशमिजाज इंसान थे.

30 साल के पेड्रो की पत्नी सुइलन बर्रेत्तो और एक बेटी भी जोई भी थे. बेटी का जन्म इसी साल अक्टूबर में हुआ था. पेड्रो के करियर की बात करें तो उन्होंने 3 साल की उम्र से ही अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. 2015 में यूट्यूब पर कई वीडियोज शेयर करते रहने के बाद उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी.