रायबरेली : मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण दिए दिशा निर्देश



जिले के डीह विकास खण्ड क्षेत्र के कस्बा डीह मे आकस्मिक निरीक्षण करने पहुची मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव जहा पर कोनहा गौशाला देखा जहां पर जानवरों के रखरखाव व  भूसे  हरे चारे को भी देखा। जहां पर पर्याप्त मात्रा में भूसा मौजूद रहा। वहीं पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा रामनरेश से जानकारी मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने लिया जानवरों के टीके व दवा बारे पूछा और अभिलेख भी निरीक्षण किया। डा राम नरेश चौधरी बताया की जानवरों के टीके  लगाए गए हैं। वहीं पर मौजूद मजदूरों के मानदेय  मजदूरी भुगतान की भी जानकारी चाहिए इस पर खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया मजदूरों का मजदूरी मिल चुकी है। एक माह का बाकी है वहीं पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रधान संघ अध्यक्ष फूलचंद अग्रहरि ने बताया कि पूरे गजराज गौशाला का भूसे का पैसा बकाया है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने कहा वह भी शीघ्र आएगा परंतु जिला पंचायत का है इसलिए देरी हो रही है। मनरेगा पार्क और पंचायत सचिवालय में लाइब्रेरी को भी देखा और इसके बाद वही पंचायत सचिवालय पर शिल्पी पॉइंट भी बनी थी जहां पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी सेल्फी लिया। और ग्राम प्रधान को कहा गुड और गांव के पंचायत सचिवालय में इतनी अच्छी लाइब्रेरी हमने जनपद में इतना अच्छा पहली बार देखा इसी तरह अन्य अन्य पंचायत में भी बनना चाहिए इसके बाद अगले गंतव्य के लिए रवाना हुई।


रिपोटर – मुनेश्वर यादव