इजराइली सेना ने दावा किया है कि वो नॉर्थ गाजा में हमास को मिटाने के बेहद करीब हैं। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- जबालिया और शेजाइया इलाकों में हमास की बटालियन का सफाया होने वाला है। हमने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों हमास लड़ाकों ने सरेंडर किया है।
इजराइली सेना ने बताया कि पिछले एक महीने में 500 हमास लड़ाकों को गिरफ्तार किया गया है। 1 दिसंबर को सीजफायर खत्म होने के बाद से अब तक 140 लड़ाके पकड़े गए हैं। सेना ने बताया कि हमास के ये लड़ाके स्कूलों, शेल्टर होम और दूसरी बिल्डिंग में छिपे हुए थे। सेना ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 350 हमास लड़ाके और करीब 120 फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकी हैं।
दूसरी तरफ, टाइम्स ऑफ इजराइल ने सोमवार रात इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के हवाले से बताया कि गाजा में इजराइल के सात और सैनिकों की मौत हो गई है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात यह सैनिक दक्षिणी गाजा में एक ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान मारे गए। गाजा में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू होने के बाद इजराइल के अब तक 104 सैनिक मारे जा चुके हैं।
दूसरी तरफ, ईरान के फॉरेन मिनिस्टर आमिर अब्दुलोहियान ने कहा है कि हमास को हथियार ब्लैक मार्केट से मिल रहे हैं। ईरान पर आरोप गलत हैं।
साउथ गाजा के खान यूनिस में IDF और हमास के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। यहां इजराइल के सात सैनिक मारे गए हैं। इसकी पुष्टि इजराइली डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी कर दी है। IDF के मुताबिक- गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद अब तक कुल 104 सैनिक मारे गए हैं।
IDF के मुताबिक- खान यूनिस में बहुत तेजी से ऑपरेशन चल रहा है और बहुत जल्द वहां हालात पूरी तरह काबू में होंगे। इसी इलाके से इजराइल में सबसे ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। यहां कई सीक्रेट टनल्स हैं। इनका काफी हद तक अब पता चल चुका है।
ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुलोहियान ने सोमवार को कतर की राजधानी दोहा में एक प्रोग्राम में भाषण दिया। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी गई स्पीच थी। इसमें उन्होंने कहा- ईरान पर यह आरोप गलत है कि उसने हमास को हथियार और दूसरा मिलिट्री मटैरियल दिया है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि हमास यह सब ब्लैक मार्केट से खरीद रहा है और खासतौर पर यूक्रेन से।
आमिर ने आगे कहा- हमारे मिसाइल और न्यूक्लियर सेक्टर पर सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि हमारे यही सेक्टर आज सबसे ज्यादा आगे यानी एडवांस्ड हैं। अमेरिका हमारा हैवी वॉटर दूसरे जरियों से खरीदता है और मुझे यूरोप के अफसरों ने बताया है कि अमेरिकी साइंटिस्ट हमारे हैवी वॉटर को सबसे बेहतरीन क्वॉलिटी का मानते हैं।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार रात संसद नीसेट की फॉरेन अफेयर्स और डिफेंस कमेटी के सामने स्पीच दी। कहा- आप फिलिस्तीन अथॉरिटी और हमास को अलग करके मत देखिए। दोनों के इरादे एक ही हैं।
नेतन्याहू ने आगे कहा- फिलिस्तीन अथॉरिटी हमें टुकड़ों में तबाह करना चाहती है। हमास यही काम दूसरे तरीके से कर रहा है। मैं इस बात को नहीं मानता कि फिलिस्तीन अथॉरिटी को जंग के बाद गाजा का शासन सौंपा जाना चाहिए। यह मुश्किलों को कम करने के बजाए नए खतरे पैदा करेगा।
हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। उसने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।
वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।