विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम विकास खण्ड माधौगंज के ग्राम हरपुरा व बाबटमऊ में मुख्य अतिथि माननीय विधायक आशीष सिंह, आशू जी द्वारा दोनो ग्रामो में यात्रा की अगवानी की गई। जिसमें ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थिति रहे। विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम सांक व टिकरा बरार में मा0 विधायिका अलका अर्कवंशी जी द्वारा दोनो जगह पर यात्रा कार्यक्रम की आगवानी की गई जिसमें गांम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी भी मौजूद रहे। विकास खण्ड सुरसा के ग्राम ढोलिय में मा0 ब्लाक प्रमुख धनजंय मिश्रा जी एवं गाम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड सुरसा के ही ग्राम जूरा में भाजपा मण्डल अध्यक्ष रजनीश कुमार व जिला पंचायत सदस्य धरेन्द्र सिंह धीरू ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम कोट में मा0 जिला पंचायत अध्यक्षा प्रेमावती ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम गडेउरा में भाजपा उपाध्यक्ष विकास तिवारी ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड मल्लावां के ग्राम खेदरिया व कोडरामऊ में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग पटेल ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड साण्डी के ग्राम बखरिया में मण्डल अध्यक्ष ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकार, साण्डी विकास खण्ड के ही ग्राम निकारी ढिगासन में मा0 सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, व ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड पिहानी के ग्राम अरूआपारा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तुषार बाजपेयी ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड पिहानी के ग्राम उमरसेडा में साधन सहकारी समिति अध्यक्ष सरनाम सिंह ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड बिलग्राम के ग्राम सहौरा रामपुर व हसौलिया में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड भरखनी के ही ग्राम कन्हारी व रामपुर खमरिया में ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड शाहाबाद के ग्राम ऐगंवा व नबीपुर ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड भरावन के ग्राम परसा मोहीद्दीनपुर में जिला पंचायत सदस्य इशरत अली ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम ऐराकाकेमऊ में ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड टडियावां मे ग्राम नरायनपुर ग्रंट एवं सडिला में ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड बाबवन के ग्राम उधरनपुर में मण्डल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित, ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी एवं कुवंरपुर में ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी, मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि यह कार्यक्रम समस्त योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस हेतु सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर समस्त योजनओं के पात्र लाभार्थी को लाभान्वित करें। कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत ई-केवाईसी, भूलेख अंकन, केसीसी एवं नये पंजीकरण मौके पर कराये जा रहे। कृषको को श्री अन्न (मिलेट्स) के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। इसी के साथ उन्हे फसल अवशेष प्रबन्धन के बारे में भी जानकारी दी गई । कृषको को रबी की फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ फसलो की लाइन से रोपाई एवं बुबाई के लिये प्रेरित किया गया । कृषको को प्रमाणित बीजो के बारे में जानकारी दी गई। कृषक राजकीय कृषि बीज भण्डार से प्रमाणित बीजो पर 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त कर सकते है। उपरोक्त कार्यकम में आज कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खाद्य आदि विभागों के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान/जन प्रतिनिधियो द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यकम में सभी विभागों ने स्टाल लगाये। उपरोक्त कार्यकमों में प्रगतिशील कृषको को सम्मान पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषको को स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। ग्राम वासियों को उनके उत्थान हेतु चलाई जा रही समस्त योजनाओ की जानकारी भी दी गई। कार्यकम मे एल०ई०डी० वैन द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, समस्त पेंशन योजना और अन्य जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी गयीं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल कार्यकम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें ग्राम वासियों की एनीमिया की जांच, शुगर की जांच, बी०पी० की जांच और अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की गयी और निशुल्क दवा भी वितरित की गयी।