छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आकड़ा पार कर चुकी है. तीन राज्यों में जीत का जश्न मनाने के लिए बीजेपी पार्टी हेडक्वार्टर पर तैयारी में भी जुट गई है. वहीं खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अभी तक बीजेपी एमपी में 157 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं राजस्थान में बीजेपी 107 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है.
देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है और साथ ही शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है. हालांकि अभी ये शुरुआती रुझान हैं. देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे, जिसके लिए वोटों की गिनती जारी है. अभी पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की जा रही है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हुआ था. राजस्थान और तेलंगाना में क्रमशः 25 नवंबर और 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान हुआ था.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में 16 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा है, जबकि मिजोरम का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है. तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे, जिसके लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. छत्तीसगढ़ के 90, मध्य प्रदेश के 230, तेलंगाना के 119 और राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे. इन चारों राज्यों के एग्जिट पोल भी 30 नवंबर को सामने आए, जिसमें कहीं कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई नजर आई तो कहीं बीजेपी सरकार बनाने की रेस में आगे है.
हाल ही में देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हुए, जिनमें से चार राज्यों के चुनावी नतीजे आज सामने आएंगे. इसके लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज जारी होगा. जबकि मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को यानी कि 4 नवंबर को जारी होंगे. इन सभी राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव हुए. तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में एक ही चरण में मतदान हुआ. जबकि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए थे. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आने वाले हैं. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह आठ बजे से सभी मतगणना केंद्रों पर गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले डाक पोस्ट के जरिए डाले गए मतों की गिनती होगी और फिर ईवीएम से डाले गए वोटों की गिनती होगी.
मध्य प्रदेश में 230, छत्तीसगढ़ में 90, तेलंगाना में 119 और राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आएंगे. हालांकि मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित होंगे. क्योंकि मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर से बदलकर 4 दिसंबर कर दी है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक हुए थे. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में वोटिंग हुई. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हुआ.
सभी राज्यों में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ. 2023 के अंतिम विधानसभा चुनावों के नतीजे 2024 में महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों के लिए भी माहौल तैयार करेंगे. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्व रखते हैं. एक तरफ जहां बीजेपी मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बरकरार रखना चाहती है. वहीं छत्तसीगढ़ और राजस्थान में वापसी की उम्मीद लगाई हुई है. वहीं तेलंगाना में केसीआर सरकार भी लगातार अपना दूसरा कार्यकाल जारी रखना चाहती है. हालांकि इन सभी राज्यों के एग्जिट पोल राजनीतिक दलों की उम्मीदों से बहुत अलग आए हैं.