मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में स्वीप योजनांतर्गत पात्र एवं छूटे हुए दिव्यांग मतदाता हेतु विशेष पंजीकरण एवं जागरूकता कैंप का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी की उपस्थिति में शाहाबाद तहसील परिसर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दिव्यांगजनों को मतदाता पहचान पत्र की उपयोगिता, पंजीकरण कराने की विधि, आवश्यक अभिलेख आदि के विषय में जागरूक किए जाने के साथ साथ नवीन पंजीकरण एवं मार्किंग करवाई गई। परिसर में एक विशेष सेल्फी प्वाइंट भी बनवाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वीप नोडल अधिकारी नन्द किशोर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री ऋचा गुप्ता, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार शाहबाद आदि उपस्थित रहे।
हरदोई : मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन
