हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक

आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मिशन कायाकल्प के अंतर्गत शेष मानकों के संतृप्तीकरण के लिए गंभीरता से प्रयास किये जायें। निपुण विद्यालय के लिए लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाए। विद्यालयों में अच्छी उपस्थिति व अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए। बच्चों की दैनिक उपस्थित की पोर्टल पर सूचना ससमय पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षा में सुधार के लिए अपने सुझाव भी दिया करें ताकि शिक्षा के स्तर में अधिक सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हॉट कुक्ड मील की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।