जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओपी मिश्रा ने अवगत कराया है कि जनपद स्तर पर 29 नवम्बर तथा 07 व 16 दिसम्बर 2023 को पूर्व सैनिकों/शहीदों के परिजनों को सम्मानित एवं शहीद सैनिक की शहादत तिथि पर श्रंद्वाजंलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।उन्होने बताया कि 29 नवम्बर 2023 को शांतिकाल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘‘अशोक चक्र‘‘ से सम्मानित ले0 कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर के शहादत दिवस पर श्रद्वांजलि कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जायेगा और 07 दिसम्बर 2023 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कार्यालय पर ध्वजा रोहण किया जायेगा तथा झण्डा दिवस के रूप में झण्डों की बिक्री कर उन अपंग सैनिकों एवं आश्रितों के लिए धनराशि एकत्रित की जाती है। श्री मिश्रा ने जनपद वासियों से अपील की है कि वीर सैनिकों के लिए झण्डा दिवस पर अधिक से अधिक दान करें और दान के रूप में दी गयी धनराशि करमुक्त होगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 16 दिसम्बर 2023 को भारत-पाकिस्तान युद्व में भारत की ऐतिहासिक विजय होने पर ‘‘विजय दिवस‘‘ कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपर एक बजे तक किया जायेगा और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी महोदय होगें।