सीजफायर के चौथे दिन यानी 27 नवंबर देर शाम एलन मस्क इजराइल पहुंचे। उन्होंने इजराइली PM नेतन्याहू के साथ मुलाकात की। दोनों ने किबुत्ज कफार अज्जा का दौरा किया। यहां 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था।
इस मस्क ने PM नेतन्याहू के साथ X पर लाइव चैट के दौरान कहा कि हमास को खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। दरअसल, लाइव चैट के पहले नेतन्याहू ने मस्क को हमास हमले के वीडयो दिखाए थे। ये वीडियो हमास आतंकियों के बॉडी कैम से लिए गए थे।
मस्क ने कहा- हत्यारों का खात्मा जरूरी है। ऐसा प्रोपेगेंडा भी बंद होना चाहिए जो लोगों को हत्यारा बनने की ट्रेनिंग दे रहा हो। गाजा के फ्यूचर के लिए ये जरूरी है। मैं गाजा को दोबार बनाने में और जंग के बाद गाजा का अच्छा भविष्य देने में मदद करना चाहता हूं।
एलन मस्क और इजराइली कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के बीच स्टारलिंक ऑपरेशन्स के लिए एक एग्रीमेंट हुआ है। इस एग्रीमेंट के तहत एलन मस्क स्टारलिंक के जरिए इजराइल और गाजा पट्टी में इंटरनेट प्रोवाइड करेंगे। इजराइल के कम्युनिकेशन मिनिस्टर श्लोमो करही ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसके बारे में जानकारी दी।
उन्होंने लिखा,’मेरी लीडरशिप में कम्युनिकेशन मिनिट्री के साथ प्रिंसिपल अंडरस्टैंडिंग तक पहुंचने के लिए बधाई देता हूं। इस एग्रीमेंट के तहत स्टारलिंक सैटेलाइट यूनिट को इजराइल और गाजा पट्टी में ऑपरेट किया जा सकेगा। हमास और ISIS से जंग के बीच यह एग्रीमेंट उन सभी के लिए जरूरी है जो बेहतर दुनिया चाहते हैं। मैं इजराइल में आपका स्वागत करता हूं।
इसी साल 18 सितंबर को मस्क और नेतन्याहू कैलिफोर्निया में टेस्ला की फैक्ट्री में मिले थे, जहां दोनों ने सोशल मीडिया पर यहूदी विरोधी भावना सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी।
हाल ही में एलन मस्क ने यहूदी समुदायों पर गोरों के खिलाफ नफरत के आरोप वाली पोस्ट का समर्थन किया था। इसके बाद एपल और डिज्नी जैसी कंपनियों ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एडवर्टाइजिंग बंद कर दी थी और अन्य कंपनियों से भी यही आह्वान किया था।
चार्ल्स वेबर नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा, ‘इंटरनेट की गुमनामी के पीछे छिपने वाले और ‘हिटलर सही था’ पोस्ट करने वाले कायरों के लिए: क्या आप कुछ कहना चाहते हैं? आप इसे हमारे सामने क्यों नहीं कहते…’ चार्ल्स ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें एक पिता अपने बेटे को यहूदी कम्युनिटी के खिलाफ ऑनलाइन नफरत फैलाने के लिए डांटते हुए दिखाई दे रहा है।
इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यहूदी समुदाय गोरों के खिलाफ ठीक उसी तरह की नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसको वह चाहते हैं कि लोग उनके खिलाफ इस्तेमाल करना बंद कर दें। अब मुझे पश्चिमी यहूदी पॉपुलेशन के अशांति फैलाने के बारे में थोड़ी सी भी बकवास बताने में कोई दिलचस्पी नहीं है…’ इसी का समर्थन करते हुए मस्क ने लिखा, ‘आपने वास्तविक सत्य कहा है।’
22 नवंबर को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X का ऐडवरटाइजिंग व सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू इजरायल और गाजा के अस्पतालों को दान करने का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने गाजा और इजरायली हास्पिटलों को दान की जाने वाली रकम का खुलासा नहीं किया।