हरदोई: उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 को समस्त पदाभिहित स्थलों पर कर दिया गया है। मतदाता सूची 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक जन सामान्य के निरीक्षण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील कार्यालय) समस्त पदाभिहित स्थलों एवं मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त अर्ह नागरिक एवं जिन व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है वे प्रारूप 6 में एवं मतदाता सूची में सम्मिलित मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाता अपना नाम विलोपित किये जाने हेतु प्रारूप -7 में तथा स्थान परिवर्तन के साथ किसी प्रविष्टि में अशुद्धि होने पर संशोधन हेतु जिनका पहचान पत्र नष्ट/ खो गया हो वे अपना दावा निर्धारित प्रारूप 8 पर दावा/आपत्ति संबंधित बीएलओ एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मतदाता पंजीकरण कार्यालय पर प्राप्त करा सकते है। समस्त नागरिकों द्वारा आनलाइन वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। अपने मोबाइल में voter Help Line app डाउनलोड करके भी उक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती है। आयोग द्वारा 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को द्वितीय एवं तृतीय विशेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया है। अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांगजन, महिलाओं, बेघर, पी०वी०टी०जी, ट्रांसजेन्डर, सेक्स वर्कर के नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत सम्मिलित किये जाने हेतु उक्त तिथि को समस्त बीएलओ सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करेंगें।