इजराइल-हमास जंग का आज 46वां दिन है। इजराइली सेना ने हमास के नॉर्थ गाजा ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर कब्जा कर लिया है। सेना के मुताबिक, यहां कई आतंकियों को भी मार गिराया गया है।
हेडक्वार्टर शेख जैद इलाके में स्थित है, यहां हमास के कई बड़े लीडर्स रहते हैं। यहां रेड के दौरान सेना को सुरंग मिली जो 50 मीटर गहरी और 7 मीटर चौड़ी है। यहां रॉकेट लॉन्चिंग साइट भी मौजूद है।
सेना के मुताबिक, नॉर्थ गाजा ब्रिगेड हेडक्वार्टर के कंपाउंड में वो गाड़ियां मिली हैं जो 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले में इस्तेमाल की गई थीं। हमास आतंकी पिकअप ट्रक, बाइक, कार के जरिए इजराइल में दाखिल हुए थे। सेना के यहां कई हथियार भी मिले हैं
वहीं, आज दोपहर इजराइल और हमास के बीच सीजफायर शुरू होगा। ये चार दिन चलेगा।
22 नवंबर को इजराइली संसद ने सीजफायर की डील पर मुहर लगाई। संसद ने 50 बंधकों के बदले 4 दिन के सीजफायर के प्रस्ताव को पास किया। इसके बाद हमास ने कहा- सीजफायर आज यानी 23 नवंबर को सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) से शुरू होगा। वहीं, इजराइल ने सीजफायर का समय नहीं बताया है। हालांकि विदेश मंत्री एली कोहेन का कहना है कि गुरुवार को पहले बंधक की वापसी के बाद युद्धविराम शुरू हो जाएगा।
3 साल की बच्ची अविगैल मोर इदान भी हमास की कैद में है। ये उन 50 बंधकों में शामिल है जिन्हें कल छोड़ा जाएगा। अविगैल के माता-पिता 7 अक्टूबर को हुए हमले में मारे गए थे लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी चार दिन के युद्धविराम में शामिल होगा। हालांकि इजराइल और लेबनान ने सीजफायर पर बातचीत नहीं की है। हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप का कहना है कि वो भी अगले 4 दिन इजराइल पर हमला नहीं करेगी। हिजबुल्लाह ने हमास के हमले के एक दिन बाद यानी 8 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था। इसके बाद से इजराइल पर लेबनान बॉर्डर से भी हमले हो रहे हैं।इजराइली सेना ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हमास के आतंकी मस्जिदों से हमला कर रहे हैं। वीडियो इजराइली हमले में तबाह की गई एक मस्जिद का है। यहां हथियारों को स्टोर करके रखा जा रहा था। सेना को यहां मोर्टार, मिसाइलें, थर्मोबेरिक हथियार मिले हैं। सेना ने वीडियो के साथ लिखा- जहां प्रार्थना होनी चाहिए वहां से हमले हो रहे हैं। ये आतंक का घर बन चुके हैं।
तालों और रिफ्यूजी कैंप्स पर रातभर हमले किए। इस दौरान करीब 100 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। 7 अक्टूबर से शुरू हुई इजराइल हमास जंग में अब तक 1200 इजराइलियों और 14 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें 5600 बच्चे और 3500 से ज्यादा महिलाएं हैं। 6 हजार से ज्यादा लोग लापता हैं।
इजराइली सेना ने सुरंग के जरिए भाग रहे एक आतंकी को पकड़ा है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक आतंकी भागते हुए सुरंग में घुसने की कोशिश करता है। बाद में इजराइली सैनिकों के सामने सरेंडर कर देता है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर ये वीडियो कौन-सी जगह और कब का है।
, इजराइली सेना ने लाल सागर के ऊपर एक क्रूज मिसाइल को मार गिराया। ये मिसाइल यमन के हूती विद्रोहियों ने दागी थी। इसके पहले 19 नवंबर को हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से एक कार्गो शिप गैलेक्सी लीडर को हाइजैक कर लिया था। ये जहाज तुर्किये से भारत आ रहा था। हूती विद्रोहियों ने इसे इजराइली जहाज समझ कर हाइजैक किया था।