लखनऊ में रविवार को छठ पूजा का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। छठ पर्व को लेकर लोग शाम करीब चार बजे से ही अपने अपने घरों से छठ पूजा के लिए बनाए गए घाटों पर पहुंचना शुरु हो गए। शाम होते-होते छठ पूजा स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सरोजनी नगर छठ पूजा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की देखरेख में सरोजनीनगर के कानपुर रोड पर स्थित सैनिक स्कूल के वोटिंग क्लब तालाब ,छठ पूजा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में कमेटी के संरक्षक व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने पहुंचकर क्षेत्रीय जनता को छठ पूजा की और शुभकामनाएं दी।
छठ घाट पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री को स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 47 वर्षों से यहां लगातार छठ पूजा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस पर कौशल किशोर ने छठ पूजा स्थल का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही इसे धर्म स्थल घोषित कराने की कोशिश करने का आश्वासन भी दिया। इससे पहले दोपहर में बजे कार्यक्रम में अंजाना म्यूजिकल ग्रुप ने एक से एक बढ़कर छठ माई के भजन प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का यह दौर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान सरोजनीनगर प्रथम वार्ड स्थित रानीपुर में ब्लाक प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बबलू व पूर्वमंत्री स्वाति सिंह भी पहुंची और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।
सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड के पार्षद रामनरेश रावत के नेतृत्व में तपोवन नगर के बंधवा तालाब स्थित पूजा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां विधायक प्रतिनिधि प्रदीप शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर सिंह शंकरी सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को नमस्कार करते हुए पूजा की और प्रसाद भेंट किया। डूबते सूर्य को सबने अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर बच्चों, बुजुर्गों व युवाओं में भी धार्मिक उत्साह नजर आया। लोक गीतों से घाट गूंज रहे थे, और वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था। काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पूजन को देखने के लिए पहुंचे। सभी ने सूर्य देव की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की और परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किए। भक्तों ने बताया कि सोमवार को सूर्योदय काल में सूर्यदेव के अर्घ्य पूजनोत्सव के साथ यह छठ व्रत पूर्ण होगा।