भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने आज दोपहर में नेट्स पर जमकर पसीना बहाया।
आज यानी शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम ने पहले कुछ देर तक मैदान पर वॉर्म-अप किया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने नेट्स पर बैटिंग की और उसके बाद कैचिंग प्रैक्टिस की। इस दैरान कप्तान रोहित शर्मा ने पिच भी देखी और वो ग्राउंड स्टाफ से भी बात करते नजर आए।
साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। अब टीम का सामना 19 नवंबर को अहमदाबाद में मेजबान भारत से होगा। यह किसी ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में दोनों टीमों की आठवीं भिड़ंत होगी। यानी अब तक 7 मैच हो चुके हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच चौथा नॉकआउट मुकाबला होगा। इसके अलावा 1 भिड़ंत टी-20 वर्ल्ड कप में, 2 चैंपियंस ट्रॉफी में और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुई है।
भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाया। भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।
फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया गुरुवार, 16 नवंबर को देर शाम अहमदाबाद पहुंची। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया था। इसके अलावा 2013 में अंतिम बार ICC ट्रॉफी जीती थी।